विविध (भौतिक विज्ञान)

Total Questions: 50

41. उत्तराखण्ड में किस स्थान पर भारतीय मौसम-विज्ञान विभाग ने एक 'डॉप्लर वेदर रडार' को स्थापित किया? [Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2021]

Correct Answer: (c) मुक्तेश्वर
Solution:जनवरी, 2021 में उत्तराखण्ड के पहले 'डॉप्लर वेदर रडार' (Doppler Weather Radar) का उ‌द्घाटन मुक्तेश्वर, नैनीताल स्थित ICAR- सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ टेपरेट हॉर्टीकल्चर (ICAR-Central Institute of Temperate Horticulture) के क्षेत्रीय स्टेशन में किया गया। इस रडार की स्थापना केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की IHMP (Inte- grated Himalayan Meteorological Project) के तहत की गई है।

42. निम्नलिखित में कौन सुमेलित नहीं है- [U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001]

Correct Answer: (c) आइसोहेलाइन - बर्फ-वर्षा
Solution:आइसोहेलाइन समुद्र में समान लवणता वाले बिंदुओं को जोड़ने वाली रेखा को प्रदर्शित करता है। आइसोबार समान वायुदाब वाले, आइसोहाइट समान ऊंचाई वाले तथा आइसोबाथ समान गहराई वाले बिंदुओं को जोड़ने वाली रेखा दिखाता है।

43. निम्नलिखित में से कौन किसी जल निकाय में घनत्व प्रवणता को दर्शाती है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

Correct Answer: (c) पिक्नोक्लाइन
Solution:पिक्नोक्लाइन किसी जल निकाय में घनत्व प्रवणता को दर्शाती है। हैलोक्लाइन किसी जल निकाय में लवणता प्रवणता को प्रदर्शित करती है, जबकि थर्मोक्लाइन किसी जल या वायु निकाय में गहराई के साथ तीव्र तापमान परिवर्तन को दर्शाती है।

44. "मैं आकाशगंगा का नागरिक हूं" उक्त कथन का श्रेय दिया जाता है- [U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

Correct Answer: (b) कल्पना चावला को
Solution:

कल्पना चावला एक भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्षयात्री और अंतरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ थीं। वे कोलंबिया अंतरिक्षयान दुर्घटना में मारे गए सात यात्री दल सदस्यों में से एक थीं। "मैं आकाशगंगा का नागरिक हूं" यह कल्पना चावला का ही कथन था।

45. प्रथम भारी पानी संयंत्र स्थापित किया गया था- [U.P.P.S.C. (GIC) 2010]

Correct Answer: (c) नांगल में
Solution:भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा देश का पहला भारी जल संयंत्र पंजाब के रूपनगर जिले के नांगल कस्बे में राष्ट्रीय उर्वरक लिमिटेड के परिसर में वर्ष 1962 में स्थापित किया गया था।

46. निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है? [I.A.S. (Pre) 1997]

Correct Answer: (c) ऑक्सीजन
Solution:अनुचुम्बकीय पदार्थ वे पदार्थ हैं, जो किसी चुम्बकीय क्षेत्र में रखे जाने पर क्षेत्र की दिशा में आंशिक रूप से ही चुम्बकित होते है तथा किसी अति-चुम्बक के समीप लाए जाने पर ही आकर्षित होते हैं। इनके उदाहरण है-ऑक्सीजन, प्लैटिनम, सोडियम, एल्युमीनियम, मैंगनीज, पोटैशियम, क्रोमियमा।

47. निम्न में से कौन विद्युत अचुम्बकीय है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1990]

Correct Answer: (d) तांबा
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में तांबा विद्युत अचुम्बकीय पदार्थ है।

48. निम्नलिखित में से कौन धातु चुम्बक द्वारा आकर्षित नहीं होती- [U.P.P.C.S. (Pre) 2002]

Correct Answer: (d) एल्युमीनियम
Solution:लोहा, निकेल, कोबाल्ट लौह चुम्बकीय पदार्थ (Ferromagnetic) हैं तथा तीव्रता से चुम्बक द्वारा आकर्षित हो जाते हैं। एल्युमीनियम अनुचुम्बकीय (Paramagnetic) पदार्थ है, जो केवल अति-शक्तिशाली चुम्बक द्वारा ही आकर्षित होता है।

49. चुम्बकीय सुई किस तरफ संकेत करती है? [47th B.P.S.C. (Pre) 2005]

Correct Answer: (c) उत्तर
Solution:चुम्बकीय प्रभाव के कारण चुम्बकीय सुई की नोंक सदैव उत्तर की तरफ होती है। चूंकि चुम्बक उत्तर-दक्षिण दिशा में रहता है, अतः सुई की नोंक उसके आधार भाग के द्रव्यमान से कम होती है। इसलिए वह नोंक हमेशा उत्तर की तरफ ही रहती है। दिशासूचक यंत्रों में चुम्बकीय सुई का प्रयोग किया जाता है।

50. निम्नांकित में से किससे टेप रिकॉर्डर की टेप लेपित रहती है? [U.P.P.C.S. (Pre) 1998]

Correct Answer: (b) फेरोमैग्नेटिक चूर्ण
Solution:टेप रिकॉर्डर की कैसेट में ध्वनि का अभिलेखन फैरोमैग्नेटिक चूर्ण के लेप चढ़े प्लास्टिक के टेप पर किया जाता है। फेरोमैग्नेटिक चूर्ण लोहे के छोटे-छोटे कणों से बना होता है। रिकॉर्डिंग के समय ये कण से चुम्बकत्व प्राप्त करते हैं।