Correct Answer: (c) ऑक्सीजन
Solution:अनुचुम्बकीय पदार्थ वे पदार्थ हैं, जो किसी चुम्बकीय क्षेत्र में रखे जाने पर क्षेत्र की दिशा में आंशिक रूप से ही चुम्बकित होते है तथा किसी अति-चुम्बक के समीप लाए जाने पर ही आकर्षित होते हैं। इनके उदाहरण है-ऑक्सीजन, प्लैटिनम, सोडियम, एल्युमीनियम, मैंगनीज, पोटैशियम, क्रोमियमा।