Solution:जॉन सी. मेधर नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंटर में ऑब्जरवेशनल कॉस्मोलोजी लेबोरेटरी में वरिष्ठ खगोलविद और जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप के वरिष्ठ परियोजना वैज्ञानिक हैं। इन्हें वर्ष 2006 में जॉर्ज स्मट के साथ संयुक्त रूप से भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है।माइकल ग्रिफिन 13 अप्रैल, 2005 से 20 जनवरी, 2009 तक नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के 11वें प्रशासक थे।
पॉल गार्डनर एलन माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक हैं। ये वर्ष 1975 में बिल गेट्स के साथ जुड़े।
पीयर्स जे. सेलर्स नासा ने इन्हें वर्ष 1996 में अंतरिक्ष यात्री के रूप में चुना। इन्हें अंतरिक्ष में कुल 34 दिन, 23 घंटे, 3 मिनट एवं 56 सेकंड व्यतीत करने का अनुभव प्राप्त है, जिनमें अंतरिक्ष पद यात्राएं भी सम्मिलित हैं।