विविध (मध्यप्रदेश)Total Questions: 4021. वर्तमान में निम्नलिखित में से मध्य प्रदेश खेल परिषद के अध्यक्ष कौन हैं? [M.P.P.C.S. (Pre), 2012](a) कैलाश विजयवर्गीय(b) शिवराज सिंह चौहान(c) तुकोजिराव पवार(d) विक्रम वर्माCorrect Answer: (c) तुकोजिराव पवारSolution:प्रश्नकाल में तुकोजिराव पवार मध्य प्रदेश खेल परिषद के अध्यक्ष थे। म.प्र. खेल नीति, 2005 के द्वारा खेल परिषद के स्थान पर खेल प्राधिकरण गठन करने की घोषणा की गई, जो वर्तमान में कार्यरत हैं। मध्य प्रदेश खेल प्राधिकरण का अध्यक्ष प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री होते हैं।22. मध्य प्रदेश की खिलाड़ी चिंकी यादव किस खेल से संबंधित है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2021](a) निशानेबाजी (शूटिंग)(b) तैराकी(c) हॉकी(d) क्रिकेटCorrect Answer: (a) निशानेबाजी (शूटिंग)Solution:मध्य प्रदेश की खिलाड़ी चिंकी यादव निशानेबाजी (शूटिंग) खेल से संबंधित है। चिंकी यादव ने मार्च, 2021 में नई दिल्ली में ISSF विश्व कप में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।23. मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम निम्नलिखित में से कहां पर है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2012](a) ग्वालियर(b) इंदौर(c) भोपाल(d) जबलपुरCorrect Answer: (b) इंदौरSolution:मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा इंडोर स्टेडियम इंदौर में अवस्थित है।24. खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्थापित मध्य प्रदेश राज्य तीरंदाजी एकेडमी कहां स्थित है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2020](a) भोपाल(b) इंदौर(c) जबलपुर(d) झाबुआCorrect Answer: (c) जबलपुरSolution:खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा स्थापित मध्य प्रदेश राज्य तीरंदाजी एकेडमी जबलपुर में स्थित है।25. सही जोड़ियां बनाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [M.P.P.C.S. (Pre), 2008]सूची-Iसूची-II(A) जमुनापारी(1) गाय(B) भदावरी(2) बकरी(C) कड़कनाथ(3) भैंस(D) मालवी(4) पोल्ट्री (मुर्गीपालन)कूट:ABCD(a)2341(b)2143(c)4123(d)4321(a)(b)(c)(d)Correct Answer: (a)Solution:सही सुमेलन इस प्रकार है-सूची-Iसूची-IIजमुनापारीबकरीभदावरीभैंसकड़कनाथपोल्ट्री (मुर्गीपालन)मालवीगाय26. मध्य प्रदेश के कितने जिले एन.आर.ई. जी.ए. के अंतर्गत शामिल हैं? [M.P.P.C.S. (Pre), 2008](a) सभी जिले(b) 18 जिले(c) 31 जिले(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (a) सभी जिलेSolution:राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (NREGA) को 1 अप्रैल, 2008 से देश के सभी जिलों में लागू कर दिया गया है। अतः म. प्र. के सभी जिले इस योजना के अंतर्गत शामिल हैं।27. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर जे. एन. एन. यू. आर. एम. में शामिल नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2008](a) इंदौर(b) जबलपुर(c) ग्वालियर(d) उज्जैनCorrect Answer: (c) ग्वालियरSolution:प्रश्नकाल में मध्य प्रदेश के इंदौर, जबलपुर, उज्जैन एवं भोपाल जिले जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (JNNURM) में शामिल थे। 29 नवंबर, 2011 को ग्वालियर को भी इसमें शामिल कर लिया गया।28. प्रथम खुली जेल कहां स्थापित है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2010](a) होशंगाबाद(b) गुना(c) कटनी(d) झाबुआCorrect Answer: (a) होशंगाबादSolution:मध्य प्रदेश की प्रथम खुली जेल होशंगाबाद (वर्तमान में नर्मदापुरम) में स्थापित की गई है। खुली जेल के अंतर्गत कैदी एक आम नागरिक की भांति अपने परिवार के साथ रहते हैं।29. मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी की स्थापना कब हुई ? [M.P.P.S.C. (Pre), 2019](a) 2017(b) 2012(c) 2009(d) 2007Correct Answer: (d) 2007Solution:मध्य प्रदेश राज्य घुड़सवारी अकादमी की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी30. इंदौर में आकाशवाणी केंद्र की स्थापना कब हुई थी ? [M.P.P.C.S. (Pre), 2013](a) 15 अगस्त, 1952(b) 22 मई, 1955(c) 24 मई, 1955(d) 16 अगस्त, 1952Correct Answer: (b) 22 मई, 1955Solution:इंदौर में आकाशवाणी केंद्र की स्थापना 22 मई, 1955 को हुई थी।Submit Quiz« Previous1234Next »