Correct Answer: (a) ऑलिवीन
Solution:ऑलिवीन एक पीले हरे रंग का रत्न है, जो अक्सर मैफिक और अल्ट्रामैफिक आग्नेय शैलों जैसे बेसाल्ट, ग्रैबो, ड्यूनाइट, डायबेस और पेरिडोटाइट में पाया जाता है। आलिविन एक मैग्नीशियम लौह सिलिकेट है, जिसका रासायनिक सूत्र (Mg, Fe)2 SiO₄ है।