विविध (राजस्थान) (PART-2)

Total Questions: 48

41. 35 वें राष्ट्रीय खेल, 2015 में राजस्थान ने जीते- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (b) 18 पदक
Solution:35वें राष्ट्रीय खेल, 2015 में राजस्थान ने कुल 18 पदक (5) स्वर्ण, 6 रजत एवं 7 कांस्य) जीते। 35 वें राष्ट्रीय खेल, 2015 का आयोजन 31 जनवरी, 2015 से 14 फरवरी, 2015 के मध्य केरल में हुआ था।

42. राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित चेयरमैन हैं- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2016]

Correct Answer: (a) धनराज चौधरी
Solution:मई, 2016 में राजस्थान राज्य ओलंपिक एसोसिएशन के चेयरमैन धनराज चौधरी तथा अध्यक्ष (President) जनार्दन सिंह गहलोत चुने गए थे। राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन के साथ-साथ वे भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष (Vice-President) भी थे। 28 अप्रैल, 2021 को जनार्दन सिंह गहलोत का निधन हो गया।

43. जनजाति के खिलाड़ियों को परंपरागत तीरंदाजी में प्रशिक्षण देने हेतु राजस्थान में 'तीरंदाजी खेल अकादमी' की स्थापना की गई है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2013]

Correct Answer: (a) उदयपुर में
Solution:जनजाति के खिलाड़ियों को परंपरागत तीरंदाजी में प्रशिक्षण देने हेतु राजस्थान में 'तीरंदाजी खेल अकादमी' की स्थापना उदयपुर में की गई है।

44. निम्न में से कौन राजस्थान का अग्रणी शतरंज खिलाड़ी है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1994]

Correct Answer: (b) नासिर
Solution:नासिर राजस्थान के अग्रणी शतरंज खिलाड़ियों में शामिल थे। एस. एस. दवे, पुरुषोत्तम जोशी, निष्ठा आदि राजस्थान के अन्य प्रमुख शतरंज खिलाड़ी हैं।

45. राजस्थान का वह नगर जहां हवाई अड्डा नहीं है, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1993]

Correct Answer: (d) अजमेर
Solution:राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर, बीकानेर एवं जैसलमेर में घरेलू हवाई अड्डे तथा जयपुर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित है, जबकि प्रश्नकाल में अजमेर में कोई हवाई अड्डा नहीं था, परंतु अजमेर से 27 किमी. दूर उत्तर-पूर्व में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर किशनगढ़ में हवाई अड्डा अब शुरू हो चुका है, जिसकी आधारशिला तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने सितंबर, 2013 में रखी थी।

46. कौन-सा राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान के बीकानेर तथा जैसलमेर शहरों से होता हुआ पंजाब से गुजरात जाता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre), 2003]

Correct Answer: (d) NH 15
Solution:प्रश्नकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पंजाब के पठानकोट से गुजरात के कांडला तक जाता था, जो बीच में राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर शहरों से गुजरता था। नए आवंटन (31 मार्च, 2019) के अनुसार, NH-15 बैहता (असम) को वक्रो (अरुणाचल प्रदेश) से जोड़ता है।

47. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर निम्न में से जो नगर नहीं आता, वह है- [R.A.S./R.T.S. (Pre), 1993]

Correct Answer: (c) इंदौर
Solution:प्रश्नकाल में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 दिल्ली से अलवर, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, खेरवाड़, रतनगढ़, अहमदाबाद, बड़ौदा होता हुआ मुंबई जाता था। इंदौर इसके मार्ग में नहीं पड़ता था। नए आवंटन (31 मार्च, 2019) के अनुसार, NH-8 करीमगंज (असम) को इंडो बांग्लादेश सीमा (त्रिपुरा) से जोड़ता है।

48. राजस्थान राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम-II परियोजना के अंतर्गत 801 किमी. लंबाई के 11 राजमार्गों का उन्नयन किस एजेंसी द्वारा वित्त पोषित है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2023]

Correct Answer: (d) विश्व बैंक
Solution:राजस्थान राज्य राजमार्ग विकास कार्यक्रम-II परियोजना विश्व बैंक के ऋण द्वारा वित्त पोषित है। परियोजना की कुल लागत 3120.46 करोड़ रु. है, जिसमें विश्व बैंक से ऋण के रूप में 1779.43 करोड़ रु. पूंजी है। परियोजना अक्टूबर, 2019 से लेकर मार्च, 2024 तक पूर्ण की जानी है। परियोजना के अंतर्गत 801 किमी. लंबाई के राजमार्गों का दो लेन या मध्यम लेन में उन्नयन करना, राजस्थान राजमार्ग प्राधिकरण का संचालन, संस्थागत मजबूती, सड़क सुरक्षा, परियोजना प्रबंधन सहायता शामिल है। इस परियोजना के अंतर्गत 801 किमी. लंबाई की 11 राजमार्गों को विकसित किया जाना प्रस्तावित है।