Correct Answer: (a) कॉर्निया
Solution:नेत्रदान में कनीनिका अर्थात कॉर्निया का दान किया जाता है। नेत्र में प्रकाश इसी से होकर प्रवेश करता है। दृढ पटल के सामने का भाग कुछ उभरा हुआ और पारदर्शी होता है, जिसे कॉर्निया कहते हैं। इसमें बाहर की ओर किरेटिन विहीन स्तृत शल्की एपिथीलियम, मध्य में तंतुमय संयोजी ऊतक एवं भीतर की ओर सामान्य शल्की एपिथीलियम होती है।