विविध (रोग एवं उपचार) Part – III

Total Questions: 13

11. कौन-सा रोग कवक के कारण होता है? [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (b) त्वचा का प्रदाह
Solution:पोलियो रोग का कारक विषाणु है, जबकि त्वचा का प्रदाह (Dermatitis) का कारण कवक होता है। हैजा रोग जीवाणु के कारण होता है।

12. निम्नलिखित में से कौन-सा रोग कवक-जनित है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2016]

Correct Answer: (d) गंजापन
Solution:गंजापन कवक जनित रोग है। एड्स मानव प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करने वाला घातक रोग है, जिसका कारण एचआईवी विषाणु है। वर्णाधता आनुवंशिक रोग है।

13. मनुष्य में एफ्लाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतः कौन-सा अंग प्रभावित होता है? [48th to 52th B.P.S.C. (Pre) 2008]

Correct Answer: (d) यकृत
Solution:यकृत (Liver) एक मुख्य पाचक ग्रंथि (Digestive Gland) है, जो कि खाद्य विषाक्तन (Aflatoxins) द्वारा प्रभावित हो जाती है। एफ्लाटॉक्सिन (Aflatoxins) नामक जहरीला पदार्थ कुछ कवक जैसे एस्पर्जिलस तथा पेनिसिलियम की कुछ प्रजातियां उत्पन्न कर भोजन को विषाक्त कर देती हैं।