6 व्यक्तियों के परिवार में, तीन पुरुष लोकेश, मानव तथा नीतीश एवं तीन महिलाएँ रानी, सविता तथा तन्वी हैं।
यह 6 व्यक्ति वास्तुकार, वकील, सीए, प्रोफेसर, डॉक्टर और इंजीनियर हैं परन्तु इस क्रम में नहीं।
(i) इनमें दो विवाहित जोड़े है और दो व्यक्ति अविवाहित हैं
(ii) नीतीश रानी का पति नहीं है
(iii) डॉक्टर का विवाह वकील के साथ हुआ है। रानी के दादा जी प्रोफेसर हैं
(iv) मानव न तो लोकेश का पुत्र है न ही वह वास्तुकार या प्रोफेसर है
(v) वकील तन्वी की पुत्रवधु है।
(vi) नीतीश तन्वी का पुत्र है तथा इंजीनियर का पिता है
(vii) लोकेश का विवाह सीए के साथ हुआ है।
निम्न में से कौन विवाहित जोड़ों का सही युग्म है?
(A) लोकेश, सविता और नीतीश, तन्वी
(B) लोकेश, रानी और नीतीश, रानी
(C) लोकेश, तन्वी और नीतीश, सविता
(D) सविता, मानव और नीतीश, रानी