Total Questions: 50
75 विद्यार्थियों के समूह में 12 विद्यार्थी केवल बंदगोभी पसंद करते हैं, 15 केवल फूलगोभी, 21 केवल गाजर, 12 गाजर एवं बंदगोभी दोनों, 13 केवल पहाड़ी मिर्च तथा 2 पहाड़ी मिर्च एवं फूलगोभी दोनों पसंद करते हैं।
बंदगोभी नहीं पसंद करने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत क्या है?
(A) 16
(B) 32
(C) 24
(D)
∴ अभीष्ट प्रतिशत
= (75-24)/75 × 100
= 51/75 × 100 = 68%
कितने विद्यार्थी केवल एक सब्जी पसंद करते हैं?
(A) 60
(B) 61
(C) 65
(D) 71
= 12 + 15 + 21 + 13 = 61
बंदगोभी पसदं करने वाले विद्यार्थी = 12 + 12 = 24
गाजर एवं फूलगोभी पसंद करने वाले विद्यार्थियों की संख्या के मध्य अंतर है
(A) 6
(B) 18
(C) 16
(D) 4
= 33 - 17 = 16
60 विद्यार्थियों की एक कक्षा में
42 विद्यार्थी गणित पसंद करते हैं
32 विद्यार्थी अंग्रेजी पसंद करते हैं एवं 12 विद्यार्थी न गणित न अंग्रेजी पसंद करते हैं।
कितने विद्यार्थी गणित एवं अंग्रेजी दोनों विषय पसंद करते हैं ?
(A) 28
(B) 26
(D) 12
कितने विद्यार्थी केवल एक विषय पसंद करते हैं?
(B) 12
(C) 6
(D) 22
(42 - 26) + (32 - 26)
= 16 + 6 = 22
गणित या अंग्रेजी पसंद करने वाले विद्यार्थी = 60 - 12 = 48 दोनों विषय पसंद करने वाले विद्यार्थी = 42 + 32 - 48 = 74 - 48 = 26
केवल गणित विषय पसंद करने वाले विद्यार्थियों की संख्या कक्षा के कुल विद्यार्थियों की संख्या का कितना प्रतिशत है ?
(A) 26.67%
(B) 24.22%
(C) 28.80%
(D) 32.82%
∴ अभीष्ट प्रतिशत = 16/60 × 100
= 80/3 = 26.67%
छह विद्यार्थी अनिल, बिनु, चिराग, देवी, इवान और फराह एक कक्षा में बैठे हुए हैं। अनिल और बिनु रेड हाउस से हैं, जबकि बाकी सभी ग्रीन हाउस से संबंधित हैं। देवी और फराह लंबे कद के हैं और जबकि अन्य सभी छोटे कद के हैं। अनिल, चिराग और देवी ने चश्मे पहने हुए हैं जबकि अन्यो ने नहीं पहने हुए हैं।
कौन से दो विद्यार्थी जिन्होंने चश्मे नहीं पहने हुए हैं, और कद में छोटे हैं?
(A) अनिल और फराह
(B) चिराग और इवान
(C) बिनु और इवान
(D) इवान और फराह
अनिल और बिनु → रेड हाउस
चिराग, देवी, इवान, फराह → ग्रीन हाउस
देवी, फराह → लम्बे
अनिल, बिनु, चिराग, इवान → छोटे कद में
अनिल, चिराग, देवी → चश्मा पहना हुआ है।
बिनु, इवान, फराह → चश्मा नहीं पहनना है।
ग्रीन हाउस के कौन से लंबे कद के विद्यार्थियों ने चश्मे नहीं पहने हुए हैं?
(A) बिनु
(B) चिराग
(C) इवान
(D) फराह
ग्रीन हाउस के कौन से छोटे कद के विद्यार्थियों ने चश्मे नहीं पहने हुए हैं?
(A) फराह
(B) इवान
(C) बिनु
(D) अनिल
(i) एक परिवार में छह सदस्य हैं जिसमें दो विवाहित जोड़े हैं।
(ii) संध्या वकील है जो इंजीनियर के साथ विवाहित है और वो चारु तथा सूरज की माँ है।
(iii) भुवनेश अध्यापक है और अरुणा से विवाहित है।
(iv) अरुणा का एक पुत्र और एक पोता है।
(v) दो विवाहित महिलाओं में से एक गृहिणी है।
(vi) परिवार में एक विद्यार्थी और एक पुरुष डॉक्टर है।
निम्नलिखित में से कौन गृहिणी है?
(A) चारु
(B) अरुणा
(C) संध्या
(D) कोई नहीं
भुवनेश (अध्यापक) → अरुणा (गृहणि) ↓ पुत्र → संध्या ↓ ↓
(इंजीनियर) (वकील) ↓ ↓ चारू सूरज (विद्यार्थी) (डॉक्टर)