विविध (151-200 प्रश्न)

Total Questions: 50

31. निम्नलिखित जानकारियों पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें। [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 27.04.2016 (द्वितीय पाली)]

किसी कॉलोनी के 60 लोगों में से, 10 केवल बंगाली बोलते हैं, 5 केवल असमिया बोलते हैं, 10 हिंदी और उड़िया दोनों बोलते हैं, 12 मराठी और हिंदी दोनों बोलते हैं, 13 अंग्रेजी, तमिल और मराठी बोलते हैं, 5 असमिया और हिंदी बोलते हैं तथा बाकी बचे लोग. बंगाली और हिंदी दोनों बोलते हैं।

कितने लोग हिंदी बोलते हैं?

(A) 22

(B) 27

(C) 32

(D) 45

Correct Answer: (3) C
Solution:हिन्दी बोलने वालों की संख्या
= (उड़िया + हिन्दी) + (मराठी + हिन्दी) + (असमिया + हिन्दी) + बाकी
= 10 + 12 + 5 + 5
= 32

32. E, F, G, H और K सप्ताह के कामकाजी दिनों में (शनिवार, रविवार, छोड़कर) अस्पताल का दौरा करते हैं। उनमें से प्रत्येक फिजीशियन, सर्जन, दंत चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ और किडनी रोग विशेषज्ञ है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से प्रत्येक, सप्ताह में सिर्फ एक दिन अस्पताल का दौरा करता है और कार्य करता है। निम्नलिखित जानकारियों पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें। [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 27.04.2016 (द्वितीय पाली)]

1. फिजीशियन प्रत्येक सोमवार अस्पताल का दौरा करता है।

2. E हृदय रोग विशेषज्ञ है जो न तो मंगलवार और न ही गुरुवार को आता है।

3. K सर्जन है और G फिजीशियन नहीं है।

4. वह व्यक्ति जो गुरुवार को अस्पताल का दौरा करता है वो किडनी रोग विशेषज्ञ नहीं है।

5. H मंगलवार को काम करता है और K उसके अगले दिन काम करता है।

हृदय रोग विशेषज्ञ अस्पताल का दौरा किस दिन करता है?

(A) मंगलवार

(B) बुधवार

(C) गुरुवार

(D) शुक्रवार

Correct Answer: (2) D
Solution:फिजीशियन - F - सोमवार
हृदय रोग विशेषज्ञ → E → शुक्रवार
दंत चिकित्सक → G → गुरुवार
किडनी रोग विशेषज्ञ → H → मंगलवार
सर्जन → K → बुधवार

हृदय रोग विशेषज्ञ ऑफिस का दौरा शुक्रवार के दिन करता है।

33. E, F, G, H और K सप्ताह के कामकाजी दिनों में (शनिवार, रविवार, छोड़कर) अस्पताल का दौरा करते हैं। उनमें से प्रत्येक फिजीशियन, सर्जन, दंत चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ और किडनी रोग विशेषज्ञ है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से प्रत्येक, सप्ताह में सिर्फ एक दिन अस्पताल का दौरा करता है और कार्य करता है। निम्नलिखित जानकारियों पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें। [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 27.04.2016 (द्वितीय पाली)]

1. फिजीशियन प्रत्येक सोमवार अस्पताल का दौरा करता है।

2. E हृदय रोग विशेषज्ञ है जो न तो मंगलवार और न ही गुरुवार को आता है।

3. K सर्जन है और G फिजीशियन नहीं है।

4. वह व्यक्ति जो गुरुवार को अस्पताल का दौरा करता है वो किडनी रोग विशेषज्ञ नहीं है।

5. H मंगलवार को काम करता है और K उसके अगले दिन काम करता है।

फिजीशियन कौन है?

(A) E

(B) F

(C) G

(D) H

Correct Answer: (3) B
Solution:फिजीशियन - F - सोमवार
हृदय रोग विशेषज्ञ → E → शुक्रवार
दंत चिकित्सक → G → गुरुवार
किडनी रोग विशेषज्ञ → H → मंगलवार
सर्जन → K → बुधवार

F एक फिजीशियन है।

34. E, F, G, H और K सप्ताह के कामकाजी दिनों में (शनिवार, रविवार, छोड़कर) अस्पताल का दौरा करते हैं। उनमें से प्रत्येक फिजीशियन, सर्जन, दंत चिकित्सक, हृदय रोग विशेषज्ञ और किडनी रोग विशेषज्ञ है, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हों। उनमें से प्रत्येक, सप्ताह में सिर्फ एक दिन अस्पताल का दौरा करता है और कार्य करता है। निम्नलिखित जानकारियों पर विचार करें और इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें। [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 27.04.2016 (द्वितीय पाली)]

1. फिजीशियन प्रत्येक सोमवार अस्पताल का दौरा करता है।

2. E हृदय रोग विशेषज्ञ है जो न तो मंगलवार और न ही गुरुवार को आता है।

3. K सर्जन है और G फिजीशियन नहीं है।

4. वह व्यक्ति जो गुरुवार को अस्पताल का दौरा करता है वो किडनी रोग विशेषज्ञ नहीं है।

5. H मंगलवार को काम करता है और K उसके अगले दिन काम करता है।

किडनी रोग विशेषज्ञ कौन है?

(A) E

(B) F

(C) G

(D) H

Correct Answer: (2) D
Solution:फिजीशियन - F - सोमवार
हृदय रोग विशेषज्ञ → E → शुक्रवार
दंत चिकित्सक → G → गुरुवार
किडनी रोग विशेषज्ञ → H → मंगलवार
सर्जन → K → बुधवार

H किड़नी विशेषज्ञ है।

35. निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 28.04.2016 (प्रथम पाली)]

एक कॉलोनी में 60 व्यक्तियों में से, 10 केवल बांग्ला बोलते हैं, 5 केवल असमिया बोलते हैं, 10 व्यक्ति हिन्दी एवं उड़िया दोनों बोलते हैं, 12 व्यक्ति मराठी एवं हिन्दी दोनों बोलते हैं, 13 व्यक्ति अंग्रेजी, तमिल एवं मराठी बोलते हैं, 5 व्यक्ति असमिया एवं हिन्दी दोनों बोलते हैं एवं शेष व्यक्ति बांग्ला एवं हिन्दी दोनों बोलते हैं।

सभी को मिलाकर कितने व्यक्ति हिन्दी बोलते हैं ?

(A) 22

(B) 27

(C) 32

(D) 45

Correct Answer: (1) C
Solution:हिन्दी + उड़िया = 10
मराठी + हिन्दी = 12
असमिया + हिन्दी = 5
बांग्ला एवं हिन्दी = 60 - 55 = 5
∴ अभीष्ट उत्तर
= 10 + 12 + 5 + 5 = 32

36. निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 28.04.2016 (प्रथम पाली)]

एक कॉलोनी में 60 व्यक्तियों में से, 10 केवल बांग्ला बोलते हैं, 5 केवल असमिया बोलते हैं, 10 व्यक्ति हिन्दी एवं उड़िया दोनों बोलते हैं, 12 व्यक्ति मराठी एवं हिन्दी दोनों बोलते हैं, 13 व्यक्ति अंग्रेजी, तमिल एवं मराठी बोलते हैं, 5 व्यक्ति असमिया एवं हिन्दी दोनों बोलते हैं एवं शेष व्यक्ति बांग्ला एवं हिन्दी दोनों बोलते हैं।

कॉलोनी में कितने व्यक्ति एक से अधिक भाषा बोलते हैं ?

(A) 15

(B) 45

(C) 50

(D) 55

Correct Answer: (1) B
Solution:अभीष्ट उत्तर
= 60 - 15 = 45

37. निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं इस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 28.04.2016 (प्रथम पाली)]

एक कॉलोनी में 60 व्यक्तियों में से, 10 केवल बांग्ला बोलते हैं, 5 केवल असमिया बोलते हैं, 10 व्यक्ति हिन्दी एवं उड़िया दोनों बोलते हैं, 12 व्यक्ति मराठी एवं हिन्दी दोनों बोलते हैं, 13 व्यक्ति अंग्रेजी, तमिल एवं मराठी बोलते हैं, 5 व्यक्ति असमिया एवं हिन्दी दोनों बोलते हैं एवं शेष व्यक्ति बांग्ला एवं हिन्दी दोनों बोलते हैं।

बांग्ला बोलने वाले एवं मराठी बोलने वाले व्यक्तियों की संख्या के मध्य क्या अनुपात है ?

(A)  15/32

(B) 1/2

(C) 3/4

(D) 3/5

Correct Answer: (4) D
Solution:अभीष्ट अनुपात
= (10 + 5) : (12 + 13)
= 15 : 25 = 3 : 5

38. निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 28.04.2016 (प्रथम पाली)]

E, F, G, H तथा K सप्ताह के दिनों में एक अस्पताल जाते हैं। उनमें से प्रत्येक फीजीशियन, सर्जन, डेन्टिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट हैं, परंतु अव्यवस्थित क्रम में। प्रत्येक डॉक्टर अस्पताल केवल एक दिन ही जाता है तथा केवल अपने ही विभाग को देखता है।

1. फीजीशियन प्रत्येक सोमवार को अस्पताल जाता है।

2. E एक कार्डियोलॉजिस्ट है जो न तो मंगलवार न ही बृहस्पतिवार को अस्पताल जाता है।

3. K सर्जन है तथा G एक फीजीशियन नहीं है।

4. जो डॉक्टर बृहस्पतिवार को अस्पताल जाता है वह नेफ्रोलॉजिस्ट नहीं है।

5. H मंगलवार को काम करता है तथा K उसके अगले दिन काम करता है।

निम्नलिखित में से कौन फीजीशियन है ?

(A) E

(B) F

(C) G

(D) H

Correct Answer: (1) B
Solution:

39. निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए तथा उस पर निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : प्रश्नों के उत्तर दीजिए : [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 28.04.2016 (प्रथम पाली)]

E, F, G, H तथा K सप्ताह के दिनों में एक अस्पताल जाते हैं। उनमें से प्रत्येक फीजीशियन, सर्जन, डेन्टिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट हैं, परंतु अव्यवस्थित क्रम में। प्रत्येक डॉक्टर अस्पताल केवल एक दिन ही जाता है तथा केवल अपने ही विभाग को देखता है।

1. फीजीशियन प्रत्येक सोमवार को अस्पताल जाता है।

2. E एक कार्डियोलॉजिस्ट है जो न तो मंगलवार न ही बृहस्पतिवार को अस्पताल जाता है।

3. K सर्जन है तथा G एक फीजीशियन नहीं है।

4. जो डॉक्टर बृहस्पतिवार को अस्पताल जाता है वह नेफ्रोलॉजिस्ट नहीं है।

5. H मंगलवार को काम करता है तथा K उसके अगले दिन काम करता है।

कार्डियोलॉजिस्ट किस दिन अस्पताल जाता है ?

(A) मंगलवार

(B) बुधवार

(C) बृहस्पतिवार

(D) शुक्रवार

Correct Answer: (3) D
Solution:

40. निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए तथा उस पर निम्नलिखित जानकारी पर विचार कीजिए तथा उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दीजिए : प्रश्नों के उत्तर दीजिए : [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 28.04.2016 (प्रथम पाली)]

E, F, G, H तथा K सप्ताह के दिनों में एक अस्पताल जाते हैं। उनमें से प्रत्येक फीजीशियन, सर्जन, डेन्टिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट हैं, परंतु अव्यवस्थित क्रम में। प्रत्येक डॉक्टर अस्पताल केवल एक दिन ही जाता है तथा केवल अपने ही विभाग को देखता है।

1. फीजीशियन प्रत्येक सोमवार को अस्पताल जाता है।

2. E एक कार्डियोलॉजिस्ट है जो न तो मंगलवार न ही बृहस्पतिवार को अस्पताल जाता है।

3. K सर्जन है तथा G एक फीजीशियन नहीं है।

4. जो डॉक्टर बृहस्पतिवार को अस्पताल जाता है वह नेफ्रोलॉजिस्ट नहीं है।

5. H मंगलवार को काम करता है तथा K उसके अगले दिन काम करता है।

Correct Answer: (2) D
Solution: