E, F, G, H तथा K सप्ताह के दिनों में एक अस्पताल जाते हैं। उनमें से प्रत्येक फीजीशियन, सर्जन, डेन्टिस्ट, कार्डियोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट हैं, परंतु अव्यवस्थित क्रम में। प्रत्येक डॉक्टर अस्पताल केवल एक दिन ही जाता है तथा केवल अपने ही विभाग को देखता है।
1. फीजीशियन प्रत्येक सोमवार को अस्पताल जाता है।
2. E एक कार्डियोलॉजिस्ट है जो न तो मंगलवार न ही बृहस्पतिवार को अस्पताल जाता है।
3. K सर्जन है तथा G एक फीजीशियन नहीं है।
4. जो डॉक्टर बृहस्पतिवार को अस्पताल जाता है वह नेफ्रोलॉजिस्ट नहीं है।
5. H मंगलवार को काम करता है तथा K उसके अगले दिन काम करता है।
कार्डियोलॉजिस्ट किस दिन अस्पताल जाता है ?
(A) मंगलवार
(B) बुधवार
(C) बृहस्पतिवार
(D) शुक्रवार