विविध (151-200 प्रश्न)

Total Questions: 50

41. निम्नलिखित जानकारी पर आधारित, प्रश्नों के उत्तर दे : [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 29.04.2016 (द्वितीय पाली)]

एक प्रदर्शनी में अलग-अलग कम्पनियाँ- LG, एयर कंडीशनर कैरियर, सैमसंग, गोदरेज, व्हर्लपूल, हिताची और विडियोंकॉन के सात एयर कंडिशनर्स पूर्व के सामने की ओर निम्नलिखित क्रम में रखे हुए थे। LG को वीडियोकॉन के से लगाकर दाईं ओर।

विडियोकॉन को सैमसंग के दाईं ओर चौथे क्रम पर।

गोदरेज एयर कंडीशनर को एयर कंडीशनर कैरियर और हिताची के बीच।

सैमसंग जो कि एयर कंडिशनर कैरियर से बाईं और तीसरे क्रम पर हैं, सबसे आखिर में रखा गया है।

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(A) गोदरेज एयर कंडीशनर कैरियर के बाईं ओर लगकर

(B) हिताची सैमसंग की बाईं ओर लगकर है

(C) हिताची सबसे आखिर में है

(D) सैमसंग गोदरेज की दाईं ओर लगकर दूसरे क्रम पर है

Correct Answer: (1) A
Solution:गोदरेज एयर कंडीशनर कैरियर की बाईं ओर लगाकर है।

42. निम्नलिखित जानकारी पर आधारित, प्रश्नों के उत्तर दे : [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 29.04.2016 (द्वितीय पाली)]

एक प्रदर्शनी में अलग-अलग कम्पनियाँ- LG, एयर कंडीशनर कैरियर, सैमसंग, गोदरेज, व्हर्लपूल, हिताची और विडियोंकॉन के सात एयर कंडिशनर्स पूर्व के सामने की ओर निम्नलिखित क्रम में रखे हुए थे। LG को वीडियोकॉन के से लगाकर दाईं ओर।

विडियोकॉन को सैमसंग के दाईं ओर चौथे क्रम पर।

गोदरेज एयर कंडीशनर को एयर कंडीशनर कैरियर और हिताची के बीच।

सैमसंग जो कि एयर कंडिशनर कैरियर से बाईं और तीसरे क्रम पर हैं, सबसे आखिर में रखा गया है।

निम्नलिखित पर कंडीशनर्स के समूहों में से कौनसा एयर कंडीशनर कैरियर के दाईं ओर हैं?

(A) LG वीडियोकॉन और गोदरेज

(B) व्हर्लपूल, LG और वीडियोकॉन

(C) गोदरेज, हिताची और सैमसंग

(D) हिताची, LG और वीडियोकॉन

Correct Answer: (4) B
Solution:व्हर्लपूल, LG और वीडियोकॉन एयर कंडीशनर के दाईं ओर है।

43. निम्नलिखित जानकारी पर आधारित, प्रश्नों के उत्तर दे : [RRB NTPC CBT Stage-I परीक्षा, 29.04.2016 (द्वितीय पाली)]

एक प्रदर्शनी में अलग-अलग कम्पनियाँ- LG, एयर कंडीशनर कैरियर, सैमसंग, गोदरेज, व्हर्लपूल, हिताची और विडियोंकॉन के सात एयर कंडिशनर्स पूर्व के सामने की ओर निम्नलिखित क्रम में रखे हुए थे। LG को वीडियोकॉन के से लगाकर दाईं ओर।

विडियोकॉन को सैमसंग के दाईं ओर चौथे क्रम पर।

गोदरेज एयर कंडीशनर को एयर कंडीशनर कैरियर और हिताची के बीच।

सैमसंग जो कि एयर कंडिशनर कैरियर से बाईं और तीसरे क्रम पर हैं, सबसे आखिर में रखा गया है।

निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?

(A) विडियोकॉन पर कंडीशनर, एयर कंडिशनर कैरियर और सैमसंग के बीच में है

(B) LG व्हर्लपूल से लगकर बाईं ओर है

(C) विडियोकॉन LG के दाईं ओर लगकर है

(D) गोदरेज व्हर्लपूल के दाईं ओर चौथे क्रम पर है

Correct Answer: (4) B
Solution:एल. जी. व्हर्लपूल को लगकर बाई ओर है।

44. एक प्रश्न तथा दो कथन (I) और (II) दिए गए हैं। आपको तय करना है कि कौन-सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। [RRB NTPC CBT (मुख्य) परीक्षा, 17.01.2017 (प्रथम पाली)]

एक कक्षा में गौतम का स्थान अठारहवाँ है। अंत से उसका स्थान क्या है ?

I. कक्षा में 47 विद्यार्थी हैं।

II. जगन का उसी कक्षा में 10वाँ स्थान है, अंत से उसका स्थान 38वाँ है।

Correct Answer: (4) या तो केवल I या केवल II पर्याप्त है
Solution:कथन I से
अंत से गौतम का स्थान
⇒ 47 - 18 + 1 = 30वाँ
कथन II से
कक्षा में विद्यार्थियों की कुल संख्या
= 10 + 38 - 1 = 47
अतः, अंत से गौतम का स्थान
= 47 - 18 + 1 = 30वाँ

45. निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: [RRB NTPC CBT (मुख्य) परीक्षा, 17.01.2017 (द्वितीय पाली)]

P, Q, R, S, T तथा U के अलग-अलग व्यवसाय हैं। उनमें से एक राजनीतिज्ञ, एक अ. भनेता, एक बैंकर, एक पूर्व सैनिक, एक नर्स तथा एक गृहिणी है।

1. R एक पूर्व सैनिक है तथा उसका विवाह गृहिणी के साथ हुआ है।

2. Q एक अभिनेता है तथा उसका भाई T है जो राजनीतिज्ञ नहीं है।

3. U न तो बैंकर है न ही राजनीतिज्ञ।

4. P, R की पत्नी है।

बैंकर कौन है ?

Correct Answer: (4) T
Solution:
व्यक्तिलिंगव्यवसायसंबंध
PमहिलागृहिणीR की पत्नी
Qअभिनेता
Rपुरुषपूर्व-सैनिकP का पति
Sराजनीतिज्ञ
TपुरुषबैंकरQ का भाई
Uमहिलानर्स

T एक बैंकर है।

46. निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: [RRB NTPC CBT (मुख्य) परीक्षा, 17.01.2017 (द्वितीय पाली)]

P, Q, R, S, T तथा U के अलग-अलग व्यवसाय हैं। उनमें से एक राजनीतिज्ञ, एक अ. भनेता, एक बैंकर, एक पूर्व सैनिक, एक नर्स तथा एक गृहिणी है।

1. R एक पूर्व सैनिक है तथा उसका विवाह गृहिणी के साथ हुआ है।

2. Q एक अभिनेता है तथा उसका भाई T है जो राजनीतिज्ञ नहीं है।

3. U न तो बैंकर है न ही राजनीतिज्ञ।

4. P, R की पत्नी है।

राजनीतिज्ञ कौन है ?

 

Correct Answer: (2) S
Solution:
व्यक्तिलिंगव्यवसायसंबंध
PमहिलागृहिणीR की पत्नी
Qअभिनेता
Rपुरुषपूर्व-सैनिकP का पति
Sराजनीतिज्ञ
TपुरुषबैंकरQ का भाई
Uमहिलानर्स

S एक राजनीतिज्ञ है।

47. निम्नलिखित जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए: [RRB NTPC CBT (मुख्य) परीक्षा, 17.01.2017 (द्वितीय पाली)]

P, Q, R, S, T तथा U के अलग-अलग व्यवसाय हैं। उनमें से एक राजनीतिज्ञ, एक अ. भनेता, एक बैंकर, एक पूर्व सैनिक, एक नर्स तथा एक गृहिणी है।

1. R एक पूर्व सैनिक है तथा उसका विवाह गृहिणी के साथ हुआ है।

2. Q एक अभिनेता है तथा उसका भाई T है जो राजनीतिज्ञ नहीं है।

3. U न तो बैंकर है न ही राजनीतिज्ञ।

4. P, R की पत्नी है।

नर्स कौन है ?

Correct Answer: (1) U
Solution:
व्यक्तिलिंगव्यवसायसंबंध
PमहिलागृहिणीR की पत्नी
Qअभिनेता
Rपुरुषपूर्व-सैनिकP का पति
Sराजनीतिज्ञ
TपुरुषबैंकरQ का भाई
Uमहिलानर्स

U एक नर्स है।

48. एक प्रश्न तथा तीन कथन (I), (II) और (III) दिए गए हैं। आपको ज्ञात करना है कि कौन-सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं? [RRB NTPC CBT (मुख्य) परीक्षा, 17.01.2017 (द्वितीय पाली)]

प्रश्न : पंक्ति में कितने व्यक्ति हैं ?

कथन

I. पंक्ति के शुरूआत से एक आदमी तीसरे स्थान पर है

II. पंक्ति के मध्य से एक आदमी 20वें स्थान पर है

III. एक आदमी पंक्ति के शुरूआत से 14वें स्थान पर तथा पंक्ति के अंत से 7वें स्थान पर है।

निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए

 

Correct Answer: (2) केवल कथन III पर्याप्त है।
Solution:कथन III से

पंक्ति में व्यक्तियों की कुल संख्या
= 14 + 7 - 1 = 20

49. एक प्रश्न एवं तीन कथन I, II एवं III दिए गए हैं। आपको यह निर्धारित करना है कि कौन सा/से कथन उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं ? [RRB NTPC CBT (मुख्य) परीक्षा, 17.01.2017 (द्वितीय पाली)]

प्रश्न: Y की वर्तमान उम्र ज्ञात कीजिए।

कथन:

I. वर्तमान में, X की उम्र Y की उम्र की तिगुनी है।

II. X एवं Y ने समान वर्ष में स्कूल जाना आरंभ किया।

III. 5 वर्ष बाद, X की उम्र Y की उम्र की 1 2 गुनी हो जाएगी।

निम्न में से सही विकल्प का चयन कीजिए।

Correct Answer: (3) दोनों कथन I एवं III पर्याप्त हैं।
Solution:कथन I एवं III से,
Y की वर्तमान उम्र = y वर्ष
X की वर्तमान उम्र = 3y वर्ष
5 वर्ष बाद,

3y + 5 = 5/2 (y + 5)

⇒ 6y + 10 = 5y + 25
⇒ 6y - 5y = 25 - 10
⇒ y = 15 वर्ष

50. नीचे दी गई जानकारी का सावधानीपूर्वक अध्ययन कीजिए एवं दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए। [RRB NTPC CBT (मुख्य) परीक्षा, 17.01.2017 (तृतीय पाली)]

एक कक्षा में 100 विद्यार्थियों में से 63 विद्यार्थी सेब पसंद करते हैं एवं 76 विद्यार्थी नारंगी पसंद करते हैं।

कितने विद्यार्थी सेब एवं नारंगी दोनों पसंद करते हैं?

Correct Answer: (2) 39
Solution:

n (A∪B) = n (A) + n (B) - n (A ∩B)
⇒ 100 = 63 + 76 - n (A ∩ B)
⇒ n (A∩ B) = 139 - 100 = 39