प्रश्नः
आशा की कुल मासिक आय कितनी है?
कथनः
I. आशा की मूल आय उसी के कार्यालय में काम करने वाली माला की आय से 100 रुपए ज्यादा है।
II. माला की मूल आय 1,550 रुपए प्रति महीना है।
III. माला ने अपनी आय से अलग अतिरिक्त भत्ता 2,000 रुपए प्रति महीना निकाला जो आशा की आय से 50 रुपए कम है।
Correct Answer: (4) सभी I, II और III पर्याप्त है
Solution:माला की मूल आय = 1550 रुपए आशा की मूल आय = माला की आय + 100 रुपए = 1650 रुपएआशा का भत्ता = माया का भत्ता + 50 रुपए = 2000 + 50 = 2050 रुपए
अतः माला की कुल आय
= 1650 + 2050 = 3700 रुपए
अतः आशा की कुल मासिक आय ज्ञात करने के लिए कथन 1, 2 और 3 सभी जरुरी/पर्याप्त है।