Total Questions: 50
प्रश्नः
L, A, C और E उनकी ऊँचाईयों के अवरोही क्रम के अनुसार खड़े हैं। पहले स्थान पर कौन खड़ा है?
कथनः
(i) L, C और E से लंबा है।
(ii) A, L से लंबा है।
छः बच्चे I, G, B, Z, L तथा D जो एक ही कॉलोनी में रहते हैं। जिनमें सबसे लम्बा कौन है?
(i) G, L तथा D से लम्बा है।
(ii) B, G से लम्बा है।
G < B ......(ii)
समीकरण (i) तथा (ii) से L, D < G < B
अतः सबसे लम्बा 'B' है। कथन 1 तथा 2 एकसाथ पर्याप्त है।
प्रश्न :
T, Y, R, V और S अपने वजन के आरोही क्रम के अनुसार एक पंक्ति में खड़े हैं। बीच में कौन खड़ा है?
कथन :
1. TY से अधिक भारी है और VY से हल्का है।
2. S, R से भारी है और RT से भारी है।
R, N, P और में से कौन-सा बैग सबसे हल्का है?
I. Q. N से हल्का है।
II. 9 का भार P और R के कुल भार के पांचवे हिस्से के बराबर है।
Q = (P+R)/5
लेकिन इससे स्पष्ट नहीं है कि Q सबसे हल्का है क्योंकि हो सकता है कि P या R में कोई Q से हल्का हो तथा कोई बहुत भारी। अतः कथन 1 एवं 2 दोनों ही अपर्याप्त हैं।
तीन रोगी, Y, U और K दंत चिकित्सक के यहाँ प्रतीक्षा कर रहे हैं पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर चिकित्सक पहले किससे मुलाकात करेगा?
1. Y, K और U के बाद आता है।
2. K, U से पहले आता है।
कथन-(2) से
समी. (1) तथा (2) से
अतः कथन 1 और 2 दोनों एक साथ पर्याप्त है।
एला के पास 3 अलग-अलग रंगों के 10 कपड़े हैं। यह बताएँ कि उसके पास हरे रंग के कितने कपड़े हैं?
1. 2 लाल चादर हैं।
2. नीले कपड़ों की संख्या लाल कपड़ों की संख्या की तिगुनी है।
3. हरे रंग के कपड़े और काले कपड़ों की संख्या बराबर है।
M, N, O और 9 में से कौन सा बैग सबसे भारी है?
1. M सबसे हल्का है।
2. Q का वजन N और O दोनों के वजन से तीन गुना है।
P, Q, W, V और S अपने वजन के अनुसार अवरोही क्रम में पंक्ति में खड़े हैं। बीच में कौन खड़ा है?
1. P, S से अधिक भारी है और V, S से हल्का है।
2. Q, P से अधिक भारी है और W, V से हल्का है।
V < S < P _____(1)
कथन 2 से
P < Q, W < V _____(ii)
समीकरण (i) तथा (ii) से
W < V < S < P < Q
अतः सबसे बीच में S खड़ा है।
अतः कथन 1 और 2 दोनों एक साथ पर्याप्त हैं।
शहर Y के संबंध में शहर X किस दिशा में है?
I. X, Z के उत्तर-पश्चिम में है।
II. X, M के उत्तर में है जो Z के पश्चिम में है।
III. M, Y के उत्तर-पश्चिम में है।
कथन III से,
कथन II तथा III से,
Y के संदर्भ में X की स्थिति उत्तर-पश्चिम में है।
∴ केवल II और III एक साथ पर्याप्त हैं।
कुर्सियों की संख्या = 2 × 12 = 24
अतः 1 और 2 दोनों एक साथ पर्याप्त हैं।