विविध (301-350 प्रश्न)

Total Questions: 50

11. दिए गए प्रश्न को पढ़े और निर्णय लें कि निम्नलिखित में से कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। [RRB Group 'D' CBT परीक्षा, 25.10.2018 (द्वितीय पाली)]

प्रश्नः

L, A, C और E उनकी ऊँचाईयों के अवरोही क्रम के अनुसार खड़े हैं। पहले स्थान पर कौन खड़ा है?

कथनः

(i) L, C और E से लंबा है।

(ii) A, L से लंबा है।

Correct Answer: (3) दोनों कथन एक साथ पर्याप्त हैं।
Solution:ऊँचाई अवरोही क्रम में A > L > C, E अतः दोनों कथन एक साथ पर्याप्त है।

12. नीचे दिए गए प्रश्न के दो कथनों को पढ़ें। [RRB Group 'D' CBT परीक्षा, 25.10.2018 (द्वितीय पाली)]

प्रश्नः

छः बच्चे I, G, B, Z, L तथा D जो एक ही कॉलोनी में रहते हैं। जिनमें सबसे लम्बा कौन है?

कथनः

(i) G, L तथा D से लम्बा है।

(ii) B, G से लम्बा है।

Correct Answer: (3) कथन (i) तथा (ii) एकसाथ पर्याप्त है
Solution:L, D, < G .......(i)

G < B ......(ii)

समीकरण (i) तथा (ii) से L, D < G < B

अतः सबसे लम्बा 'B' है। कथन 1 तथा 2 एकसाथ पर्याप्त है।

13. दिए गए प्रश्न को पढ़ें और निर्णय ले कि निम्नलिखित में से कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। [[RRB Group 'D' CBT परीक्षा, 30.10.2018 (तृतीय पाली)]

प्रश्न :

T, Y, R, V और S अपने वजन के आरोही क्रम के अनुसार एक पंक्ति में खड़े हैं। बीच में कौन खड़ा है?

कथन :

1. TY से अधिक भारी है और VY से हल्का है।

2. S, R से भारी है और RT से भारी है।

Correct Answer: (4) कथन 1 और 2 दोनों एक साथ पर्याप्त हैं।
Solution:कथन 1 और 2 दोनों एक साथ पर्याप्त है।

14. दिए गए प्रश्न को पढ़ें और बताएँ कि निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं। [RRB Group 'D' CBT परीक्षा, 01.11.2018 (प्रथम पाली)]

प्रश्न :

R, N, P और में से कौन-सा बैग सबसे हल्का है?

कथन :

I. Q. N से हल्का है।

II. 9 का भार P और R के कुल भार के पांचवे हिस्से के बराबर है।

Correct Answer: (1) कक्षन I और II दोनों ही अपर्याप्त हैं।
Solution:Q < N

Q = (P+R)/5

लेकिन इससे स्पष्ट नहीं है कि Q सबसे हल्का है क्योंकि हो सकता है कि P या R में कोई Q से हल्का हो तथा कोई बहुत भारी। अतः कथन 1 एवं 2 दोनों ही अपर्याप्त हैं।

15. दिए गए प्रश्न को पढ़ें और बताएं कि निम्नलिखित में से कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। [RRB Group 'D' CBT परीक्षा, 01.11.2018 (तृतीय पाली)]

प्रश्नः

तीन रोगी, Y, U और K दंत चिकित्सक के यहाँ प्रतीक्षा कर रहे हैं पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर चिकित्सक पहले किससे मुलाकात करेगा?

कथनः

1. Y, K और U के बाद आता है।

2. K, U से पहले आता है।

Correct Answer: (4) कथन 1 और 2 दोनों एक साथ पर्याप्त हैं।
Solution:कथन (1) से

कथन-(2) से

समी. (1) तथा (2) से

अतः कथन 1 और 2 दोनों एक साथ पर्याप्त है।

16. आपको एक प्रश्न और तीन कथन दिए गए हैं। यह बताएं कि कौन-सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक / पर्याप्त है। [RRB Group 'D' CBT परीक्षा, 02.11.2018 (प्रथम पाली)]

प्रश्न :

एला के पास 3 अलग-अलग रंगों के 10 कपड़े हैं। यह बताएँ कि उसके पास हरे रंग के कितने कपड़े हैं?

कथन :

1. 2 लाल चादर हैं।

2. नीले कपड़ों की संख्या लाल कपड़ों की संख्या की तिगुनी है।

3. हरे रंग के कपड़े और काले कपड़ों की संख्या बराबर है।

Correct Answer: (2) कथन 1, 2 और 3 एक साथ पर्याप्त हैं।
Solution:कथन 1, 2 और 3 एकसाथ पर्याप्त है।

17. दिए गए प्रश्न को पढ़े और निर्णय लें कि निम्नलिखित में से कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। [RRB Group 'D' CBT परीक्षा, 02.11.2018 (प्रथम पाली)]

प्रश्न :

M, N, O और 9 में से कौन सा बैग सबसे भारी है?

कथन :

1. M सबसे हल्का है।

2. Q का वजन N और O दोनों के वजन से तीन गुना है।

 

Correct Answer: (1) कथन 1 और 2 दोनों एकसाथ पर्याप्त हैं।
Solution:कथन 1 और 2 दोनों एकसाथ पर्याप्त है।

18. दिए गए प्रश्न को पढ़ें और निर्णय लें कि निम्नलिखित में से कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। [RRB Group 'D' CBT परीक्षा, 02.11.2018 (द्वितीय पाली)]

प्रश्नः

P, Q, W, V और S अपने वजन के अनुसार अवरोही क्रम में पंक्ति में खड़े हैं। बीच में कौन खड़ा है?

कथनः

1. P, S से अधिक भारी है और V, S से हल्का है।

2. Q, P से अधिक भारी है और W, V से हल्का है।

Correct Answer: (3) कथन 1 और 2 दोनों एक साथ पर्याप्त हैं
Solution:कथन 1 से,

V < S < P _____(1)

कथन 2 से

P < Q, W < V _____(ii)

समीकरण (i) तथा (ii) से

W <  V < S < P < Q

अतः सबसे बीच में S खड़ा है।

अतः कथन 1 और 2 दोनों एक साथ पर्याप्त हैं।

19. दिए गए प्रश्न को पढ़ें और निर्णय लें कि निम्नलिखित में से कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। [RRB Group 'D' CBT परीक्षा, 02.11.2018 (द्वितीय पाली)]

प्रश्नः

शहर Y के संबंध में शहर X किस दिशा में है?

कथनः

I. X, Z के उत्तर-पश्चिम में है।

II. X, M के उत्तर में है जो Z के पश्चिम में है।

III. M, Y के उत्तर-पश्चिम में है।

Correct Answer: (2) केवल II और III एक साथ पर्याप्त हैं।
Solution:कथन II से,

कथन III से,

कथन II तथा III से,

Y के संदर्भ में X की स्थिति उत्तर-पश्चिम में है।

∴ केवल II और III एक साथ पर्याप्त हैं।

20. आपको एक प्रश्न और दो कथन दिए गए हैं। बताएँ कि कौन से कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। [RRB Group 'D' CBT परीक्षा, 02.11.2018 (तृतीय पाली)]

Correct Answer: (2) 1 और 2 दोनों एक साथ पर्याप्त हैं।
Solution:स्टूल की संख्या = 12

कुर्सियों की संख्या = 2 × 12 = 24

अतः 1 और 2 दोनों एक साथ पर्याप्त हैं।