विविध (401-453 प्रश्न)

Total Questions: 53

21. दिए गए कथनों को सही मानते हुए विचार करें और ये तय करें कि कथनों से तर्कसंगत रूप से, कार्रवाई का कौन-सा प्रकार उचित है। [RRB ALP एवं Technician परीक्षा, 31.08.2018 (प्रथम पाली)]

कथन :

बैंगलोर में भारी बारिश के कारण, नागरिकों का सामान्य जीवन अवरुद्ध हो जाता है।

कार्रवाई :

1. सरकार को लोगों की मदद करने और जीवन और संपत्ति को विनाश से बचाने के लिए उपाय करने चाहिए।

2. सरकार को बैंगलोर के सभी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार प्रदान करना चाहिए।

Correct Answer: (1) केवल 1 उचित है।
Solution:केवल 1 उचित है।

22. दिए गए प्रश्न को पढ़ें और निर्णय लें कि कौन-सा/से व्यक्तव्य प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है/हैं [RRB ALP एवं Technician परीक्षा, 31.08.2018 (तृतीय पाली)]

यदि X एक प्राकृतिक संख्या है, तो क्या X + 6 विषम है?

व्यक्तव्य :

1. X - 15 एक पूर्ण संख्या है।

2. X - 6 एक विषम संख्या है।

Correct Answer: (1) प्रश्न का उत्तर देने के लिए 2 अकेला पर्याप्त है जबकि 1 अकेला पर्याप्त नहीं है।
Solution:प्रश्न का उत्तर देने के लिए 2 अकेला पर्याप्त है जबकि 1 अकेला पर्याप्त नहीं है।

23. दिए गए कथन को पढ़ें और तय करें कि कथन में दी गई जानकरी के आधार पर, सुझाई गई कार्यवाही में से किसका तर्कसंगत रूप से पालन हो रहा है। [RRB ALP एवं Technician परीक्षा, 31.08.2018 (तृतीय पाली)]

कथन :

प्राकृतिक आपदाओं के दौरान, इन विभागों के कार्यों का अतिव्यापी होने के कारण, किसी भी गलती के लिए सभी विभाग एक दूसरे को दोषी ठहराते हैं।

कार्यवाही :

1. प्राकृतिक आपदाओं के दौरान प्रभार लेने के लिए केवल एक ही विभाग होना चाहिए।

2. सभी विभागों को गलत काम करने के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और दंडित करना चाहिए।

Correct Answer: (1) न तो 1 का न 2 का पालन होता है।
Solution:न तो 1 का न ही 2 का पालन होता है।

24. दिए गए प्रश्न पर विचार करें और निर्णय लें कि निम्नलिखित में से कौन सा कथन प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। Q की कितनी बहनें हैं? [RRB ALP एवं Technician परीक्षा, 04.09.2018 (प्रथम पाली)]

कथन :

1. M, N और O की बहन है।

2. M और P, D की बेटियाँ हैं।

Correct Answer: (4) प्रश्न का उत्तर देने के लिए न तो 1 और न ही 2 पर्याप्त है।
Solution:प्रश्न का उत्तर देने के लिए न तो 1 न ही 2 पर्याप्त है।

25. निम्नलिखित प्रश्न पढ़ें और निर्धारित करें कि दिए गए कथनों में से कौन-सा पर्याप्त है/हैं। [RRB ALP एवं Technician परीक्षा, 04.09.2018 (प्रथम पाली)]

प्रश्न :

श्रृंखला 5, A, B, C, 25 में, C का मूल्य क्या है?

कथन :

1. B पहले पद का दोगुना है।

2. C दूसरे पद दोगुना है।

Correct Answer: (4) प्रश्न का उत्तर देने के लिए न तो 1 और न ही 2 पर्याप्त है।
Solution:प्रश्न का उत्तर देने के लिए न तो 1 न ही 2 पर्याप्त है।

26. एक प्रश्न के बाद दो कथन दिए गए हैं (1) और (2)। तय करें कि दिए गए प्रश्नों में से कौन-सा दिए गए प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है। [RRB ALP एवं Technician परीक्षा, 04.09.2018 (प्रथम पाली)]

X, Y और Z का वेतन 8: 6: 9 के अनुपात में है। Y का वेतन क्या है?

कथन :

1. Y के वेतन और 2 के वेतन के बीच अंतर X के वेतन और Y के वेतन के बीच का अंतर का दो गुना है।

2. Y को Z से 1,000 रुपए कम मिलता है।

Correct Answer: (4) 2 अकेला पर्याप्त है जबकि 1 अकेला पर्याप्त नहीं है।
Solution:2 अकेला पर्याप्त है जबकि 1 अकेला पर्याप्त नहीं है।

27. इस प्रश्न में एक गद्यांश और उससे सम्बंधित एक कथन दिया गया है। गद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़िए और उसके आधार पर कथन की समीक्षा कीजिए। [RRB RPF SI एवं RPSF परीक्षा, 05.01.2019 (द्वितीय पाली)]

दिल्ली, जो भारत की राजधानी और विश्व के सबसे बड़े शहरों में से एक है, गंभीर संकटों के दौर से गुजर रही है, जिसके प्रमुख कारणों में शहरीकरण, बढ़ती आबादी और प्रदूषण का अति उच्च स्तर है। अध्ययनों से यह सिद्ध हो चुका है कि औद्योगिक और घरेलू उपयोग के लिए प्रयुक्त होने वाले वहाँ प्रदूषण के सबसे बड़े कारक हैं? और इनके उपयोग के कारण यहाँ के लोग बड़ी मात्रा में नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx), ओजोन (O3), ब्लैक कार्बन (BC). और सूक्ष्म कणों (PM) बड़ी मात्रा में उत्सर्जन करते हैं।

2015 की ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज रिपोर्ट के अनुसार भारत में PM 2.5 के कारण 1.09 मिलियन मौतें हुईं। वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए 10 सबसे बड़े खतरों में से एक के रूप में इसमें शामिल किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत के 37 शहर विश्व के सबसे ज्यादा प्रदूषित 100 शहरों में शामिल हैं, जहाँ PM 10 का स्तर सार्वाधिक पाया गया। ओजोन के निर्माण के लिए सूर्य के प्रकाश और ताप के साथ-साथ नाइट्रोजन के ऑक्साइड (NOx) और कार्बनिक यौगिकों (VOCs) दोनों की एक साथ आवश्यकता होती है। इसलिए गर्मियों के महीनों में शहरों में भूस्तर पर ओजोन अत्यधिक मात्रा में उत्पन्न होती है।

कथनः शहरों में गर्मियों के महीनों में भूस्तर पर ओजोन एक सीमा से अधिक नहीं उत्पन्न होती है।

निम्न विकल्पों में से सबसे उपर्युक्त का चयन कीजिए।

A. कथन पूर्णतः सत्य है

B. कथन संभवतः सत्य है।

C. कथन की समीक्षा नहीं की जा सकती

D. कथन पूर्णतः असत्य है।

Correct Answer: (4) D
Solution:दिए गए गद्यांश में गर्मियों के महीने में शहरों में भूस्तर पर ओज़ोन अत्यधिक मात्रा में उत्पन्न होती हैं।

अतः कथन में दिए गए वाक्य गद्यांश से विपरीत हैं।

∴ कथन पूर्णतः असत्य हैं।

28. इस प्रश्न में एक गद्यांश और उससे सम्बंधित एक कथन दिया गया है। गद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़िए और उसके आधार पर कथन की समीक्षा कीजिए। [RRB RPF SI एवं RPSF परीक्षा, 05.01.2019 (द्वितीय पाली)]

इस प्रश्न में एक गद्यांश और उससे सम्बन्धित एक कथन दिया गया है। गद्यांश को ध्यान पूर्वक पढ़िए और उसके आधार पर कथन की समीक्षा कीजिये।

दिल्ली, जो भारत की राजधानी और विश्व के सबसे बड़े शहरों में से एक है, गंभीर संकटों के दौर से गुजर रही है, जिसके प्रमुख कारणों में शहरीकरण, बढ़ती आबादी और प्रदूषण का अति उच्च स्तर है। अध्ययनों से यह सिद्ध हो चुका है कि औद्यौगिक और घरेलू उपयोग के लिए प्रयुक्त होने वाले वहाँ प्रदूषण के सबसे बड़े कारक हैं? और इनके उपयोग के कारण यहाँ के लोग बड़ी मात्रा में नाइट्रोजन ऑक्साइड (NOx), ओजोन (O3), ब्लैक कार्बन (BC) और सूक्ष्म कणों (PM) बड़ी मात्रा में उत्सर्जन करते हैं। 2015 की ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज रिपोर्ट के अनुसार भारत में PM 2.5 के कारण 1.09 मिलियन मौतें हुई। वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए 10 सबसे बड़े खतरों में से एक के रूप में इसमें शामिल किया गया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार भारत के 37 शहर विश्व के सबसे ज्यादा प्रदूषित 100 शहरों में शामिल है, जहाँ PM 10 का स्तर सार्वाधिक पाया गया। ओजोन के निर्माण के लिए सूर्य के प्रकाश और ताप के साथ-साथ नाइट्रोजन के ऑक्साइड (NOx) और कार्बनिक यौगिकों (VOCs) दोनों की एकसाथ आवश्यकता होती है। इसलिए गर्मियों के महीनों में शहरों में भूस्तर पर ओजोन अत्यधिक मात्रा में उत्पन्न होती है। कथन भारत में स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले शीर्ष 10 कारकों में से वायु प्रदूषण एक है।

निम्न विकल्पों में से सबसे उपर्युक्त का चयन कीजिए

A. कथन पूर्णतः सत्य है।

B. कथन संभवतः सत्य है।

C. कथन की समीक्षा नहीं की जा सकती

D. कथन पूर्णतः असत्य है।

Correct Answer: (1) A
Solution:गद्यांश के अनुसार,

2015 की ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज रिर्पोट के अनुसार भारत में वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए 10 बड़े खतरों में से एक के रूप में शामिल किया गया हैं। अतः कथन दिए गए गद्यांश समरूप हैं।

∴ कथन A पूर्णतः सत्य हैं।

29. इस प्रश्न में एक गद्यांश और उससे संबंधित एक कथन दिया गया है। गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उसके आधार पर कथन की समीक्षा करें। [RRB RPF SI एवं RPSF परीक्षा, 05.01.2019 (तृतीय पाली)]

वर्तमान में, तार्किक तौर पर, इस समय की सर्वाधिक प्रसिद्ध भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए जबरदस्त अवसर है। इसने एशिया से बाहर खेले गए पिछले 8 टेस्ट मैचों में से केवल दो में ही जीत हासिल की है, बाकी छः हारे हैं। इसे अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है, और ऑस्ट्रेलिया इसके लिए सबसे उपयुक्त जगह है। क्योंकि इस समय स्थितियाँ पहले से बिल्कुल अलग हैं।

ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज जीतने का इससे अच्छा दौरा कोई और नहीं हो सकता है। क्योंकि उस समय उनके दो धाकड़ बल्लेबाज स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं हैं, जो अपनी टीम के लिए हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं और जिनके कारण टीमें उनकी घरेलू पिचों पर उनके खिलाफ खेलने से डरते हैं। मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरी पाँच टेस्ट सीरीज में से तीन हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया अपने दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में दयनीय स्थिति में है। ये दोनों ही बल्लेबाज अभी टीम से निलंबित हैं। कथनः स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की अनुपस्थिति ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक झटका है।

निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

A. कथन पूर्णतः सत्य है।

B. कथन संभवतः सत्य है।

C. कथन की समीक्षा नहीं की जा सकती।

D. कथन पूर्णतः असत्य है।

Correct Answer: (4) A
Solution:दिए गए गद्यांश के अनुसार गद्यांश में कथन की चर्चा में गद्यांश में की गई हैं

अतः कथन A पूर्णतः सत्य है।

30. इस प्रश्न में एक गद्यांश और उससे संबंधित एक कथन दिया गया है। गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और उसके आधार पर कथन की समीक्षा करें। [RRB RPF SI एवं RPSF परीक्षा, 05.01.2019 (तृतीय पाली)]

वर्तमान में, तार्किक तौर पर, इस समय की सर्वाधिक प्रसिद्ध भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के लिए जबरदस्त अवसर है। इसने एशिया से बाहर खेले गए पिछले 8 टेस्ट मैचों में से केवल दो में ही जीत हासिल की है, बाकी छः हारे हैं। इसे अपने प्रदर्शन में सुधार करने की जरूरत है, और ऑस्ट्रेलिया इसके लिए सबसे उपयुक्त जगह है। क्योंकि इस समय स्थितियाँ पहले से बिल्कुल अलग हैं। ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज जीतने का इससे अच्छा दौरा कोई और नहीं हो सकता है। क्योंकि उस समय उनके दो धाकड़ बल्लेबाज स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं हैं, जो अपनी टीम के लिए हमेशा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं और जिनके कारण टीमें उनकी घरेलू पिचों पर उनके खिलाफ खेलने से डरते हैं।

मौजूदा ऑस्ट्रेलियाइ टीम ने आखिरी पाँच टेस्ट सीरीज में से तीन हारे हैं। ऑस्ट्रेलिया अपने दो सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की अनुपस्थिति में दयनीय स्थिति में है। ये दोनों ही बल्लेबाज अभी टीम से निलंबित हैं। कथनः लेखक ने गद्यांश में स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग का उल्लेख यह दर्शाने के लिए किया है कि पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम कितनी मजबूत थी।

निम्न में से सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें।

A. कथन पूर्णतः सत्य है।

B. कथन संभवतः सत्य है।

C. कथन की समीक्षा नहीं की जा सकती।

D. कथन पूर्णतः असत्य है।

Correct Answer: (1) A
Solution:दिए गए कथन गद्यांश में सम्मिलित है तथा यह वर्णन करता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बहुत मजबूत थी।

अतः कथन पूर्णतः सत्य है।