Correct Answer: (b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
Solution:कथन (A) सही है क्योंकि ओजोन एक शक्तिशाली ऑक्सीकारक है जो सूक्ष्म जीवों को मार सकती है। कारण (R) भी सही है क्योंकि ओजोन रेडियोऐक्टिव नहीं है। लेकिन ओजोन की सूक्ष्म जीवों को मारने की क्षमता उसकी ऑक्सीकारक प्रकृति के कारण है, न कि रेडियोऐक्टिव न होने के कारण।