☰
✕
Home
Mock Test
State PCS
Railway
SSC
HSSC
DSSSB
RO/ARO
UPSC
विविध
📆 January 8, 2025
Total Questions: 49
41.
निम्नलिखित में से किसे 'भविष्य की धातु' कहा जाता है?
[U.P.P.S.C. (GIC) 2010]
(a) तांबा
(b) लोहा
(c) टाइटेनियम
(d) एल्युमीनियम
Correct Answer:
(c) टाइटेनियम
Solution:
टाइटेनियम
को
'भविष्य की धातु'
कहा जाता है। यह अपनी उच्च शक्ति, हल्के वजन और संक्षारण प्रतिरोध के कारण जाना जाता है। इसका उपयोग एयरोस्पेस, चिकित्सा उपकरण, और खेल सामग्री सहित कई उन्नत उद्योगों में होता है।
42.
निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
[U.P.P.C.S. (Mains) 2002]
(a) मैग्नीशियम - आतिशबाजी
(b) यूरेनियम - परमाणु बम
(c) सिल्वर - इलेक्ट्रिक बल्ब
(d) जिंक - गैल्वनीकरण
Correct Answer:
(c) सिल्वर - इलेक्ट्रिक बल्ब
Solution:
दिए गए युग्मों में से,
सिल्वर - इलेक्ट्रिक बल्ब
सही सुमेलित नहीं है। इलेक्ट्रिक बल्ब का फिलामेंट टंगस्टन से बना होता है, न कि सिल्वर से। सिल्वर का उपयोग आभूषण, सिक्के और इलेक्ट्रॉनिक्स में होता है।
मैग्नीशियम का उपयोग आतिशबाजी में चमकदार रोशनी के लिए होता है।
यूरेनियम का उपयोग परमाणु बम और परमाणु रिएक्टरों में होता है।
जिंक का उपयोग गैल्वनीकरण में लोहे को जंग से बचाने के लिए होता है।
43.
रासायनिक दृष्टि से 'सिंदूर' है-
[Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005]
(a) कैल्शियम कार्बोनेट
(b) पोटैशियम नाइट्रेट
(c) मरक्यूरिक सल्फाइड
(d) सोडियम क्लोराइड
Correct Answer:
(c) मरक्यूरिक सल्फाइड
Solution:
रासायनिक दृष्टि से,
सिंदूर
मरक्यूरिक सल्फाइड (
H
g
S
)
है। इसका रंग गहरा लाल होता है और इसका उपयोग सदियों से कॉस्मेटिक और धार्मिक उद्देश्यों के लिए किया जाता रहा है।
44.
रासायनिक दृष्टिकोण से सिंदूर है-
[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015]
(a) कैल्शियम कार्बोनेट
(b) पोटैशियम नाइट्रेट
(c) पोटैशियम सल्फाइड
(d) मरकरी (II) सल्फाइड
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Correct Answer:
(d) मरकरी (II) सल्फाइड
Solution:
रासायनिक दृष्टिकोण से सिंदूर को
मरकरी (II) सल्फाइड
कहा जाता है, जिसका रासायनिक सूत्र
H
g
S
है। यह एक स्वाभाविक रूप से पाया जाने वाला लाल रंग का खनिज है जिसे सिनेबार (cinnabar) कहते हैं।
45.
शुष्क धुलाई में किसका प्रयोग होता है?
[Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2014]
(a) पेट्रोल
(b) बेंजीन
(c) एल्कोहल
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Correct Answer:
(d) उपर्युक्त सभी
Solution:
शुष्क धुलाई
में
पेट्रोल, बेंजीन और अल्कोहल
सहित कई विलायकों का प्रयोग होता है। ये विलायक कपड़ों से दाग और गंदगी को हटाते हैं, जो पानी से नहीं हटते। इन विलायकों को 'ड्राई क्लीनिंग फ्लुइड्स' भी कहते हैं।
46.
'लाल स्याही' बनाई जाती है-
[U.P.R.O./A.R.O. (Pre) 2014]
(a) फिनॉल से
(b) एनिलीन से
(c) कांगो रेड से
(d) इओसिन से
Correct Answer:
(d) इओसिन से
Solution:
लाल स्याही
मुख्य रूप से
इओसिन
नामक एक कार्बनिक डाई से बनाई जाती है। यह एक सिंथेटिक डाई है जो लाल-गुलाबी रंग प्रदान करती है। इसका उपयोग स्याही, पेंट और चिकित्सा में भी होता है।
47.
निम्न में से किस रसायन के कारण, पटाखा फूटने से चमकदार लाल रंग दिखाई देता है?
[67th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2022]
(a) स्ट्रांशियम
(b) सोडियम
(c) सल्फर
(d) मैग्नीशियम
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
Correct Answer:
(a) स्ट्रांशियम
Solution:
पटाखा फूटने पर
चमकदार लाल रंग
स्ट्रॉन्शियम
(स्ट्रॉन्शियम नाइट्रेट या स्ट्रॉन्शियम कार्बोनेट) के कारण दिखाई देता है। जब स्ट्रॉन्शियम के यौगिकों को जलाया जाता है, तो वे एक विशिष्ट लाल रंग की लौ उत्पन्न करते हैं।
48.
निम्न में से कौन-सा एक युग्म सुमेलित नहीं है?
[U.P. Lower Sub. (Pre) 1998]
(a) पोटैशियम क्लोरेट - माचिस
(b) मैगनीज डाइऑक्साइड - शुष्क सेल
(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड - संचायक सेल
(d) यूरेनियम - परमाणु बम
Correct Answer:
(c) हाइड्रोक्लोरिक एसिड - संचायक सेल
Solution:
यह युग्म सुमेलित नहीं है।
संचायक सेल (लेड-एसिड बैटरी)
में
सल्फ्यूरिक एसिड (
H₂
S
O₄
)
का उपयोग होता है, न कि हाइड्रोक्लोरिक एसिड का।
पोटैशियम क्लोरेट का उपयोग माचिस की तीलियों में होता है।
मैंगनीज डाइऑक्साइड का उपयोग शुष्क सेल (dry cell) में कैथोड के रूप में होता है।
यूरेनियम का उपयोग परमाणु बम में होता है।
49.
माचिस बनाने में निम्न मुख्य वस्तुओं (एलीमेंट्स) में से किसका प्रयोग किया जाता है?
[U.P. Lower Sub. (Pre) 2004]
(a) ग्रेफाइट
(b) फॉस्फोरस
(c) सिलिकॉन
(d) सोडियम
Correct Answer:
(b) फॉस्फोरस
Solution:
माचिस
बनाने में
फॉस्फोरस
का प्रयोग किया जाता है। माचिस की तीली के सिरे पर लाल फॉस्फोरस होता है। जब इसे माचिस की डिब्बी पर रगड़ा जाता है, तो घर्षण से गर्मी उत्पन्न होती है, जिससे फॉस्फोरस जलता है और आग लग जाती है।
Submit Quiz
« Previous
1
2
3
4
5
« Previous Post
Next Post »
Related Posts
Electric current – part (2)
Optics part (1)
Electric current – part (1)
Nuclear physics-part (2)
Optics part (2)
Defence Technology Part-1