विविध (Part-2)

Total Questions: 51

21. ज्ञान की किसी विशेष विधा (कार्य क्षेत्र) में प्रयोग किये जाने वाले शब्दों को .....कहते हैं। [MPSI (SI) Exam, 26th oct 2017 (09:00 AM)]

Correct Answer: (b) पारिभाषिक शब्दावली
Solution:ज्ञान की किसी विशेष विधा (कार्य क्षेत्र) में प्रयोग किए जाने वाले शब्दों को पारिभाषिक शब्दावली कहते हैं। पारिभाषिक शब्द उन्हें कहते हैं, जिनका प्रयोग किन्हीं विशिष्ट प्रयोजन के लिए किया जाए। दूसरे और सामान्य अर्थ में पारिभाषिक शब्दावली से तात्पर्य उन शब्दों से है, जिनका प्रयोग सभी केन्द्रीय व राज्य मन्त्रालयों, सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों, सरकारी उपक्रमों आदि में किया जाता है।

22. पल्लवन लेखन के लिए लेखक का ..... होना आवश्यक है। बिना कल्पना के वह पंख विहीन पक्षी के समान है। [MPSI (SI) Exam, 29th oct 2017 (09:00 AM)]

Correct Answer: (a) कल्पनाशील
Solution:पल्लवन लेखन के लिए लेखक का कल्पनाशील होना आवश्यक है। बिना कल्पना के वह पंख विहीन पक्षी के समान है। पल्लवन का अर्थ होता है- 'किसी भाव का विस्तार करना।'

23. काव्य तीन प्रकार के कहे गए हैं- [MPSI (SI) Exam, 27th oct 2017 (02:00 PM)]

Correct Answer: (c) 'ध्वनि', 'गुणीभूत व्यंग्य' और 'चित्र'।
Solution:काव्य प्रकाश में काव्य तीन प्रकार के कहे गए हैं- ध्वनि, गुणीभूत व्यंग्य और चित्र। इन तीनों को क्रमशः उत्तम, मध्यम और अधम भी कहते हैं।

24. इनमें से कौन-सा शब्द अँग्रेज़ी में अपनाया गया है, जिसका अर्थ भिन्न होता है? [UPSI Exam, 20-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)]

Correct Answer: (a) जगन्नाथ
Solution:'जगन्नाथ' अँग्रेज़ी शब्द Juggernaut से लिया है, जिसका अर्थ 'ब्रह्माण्ड का भगवान्' होता है। वैसे 'जगन्नाथ' शब्द का प्रयोग 'विष्णु' तथा 'श्रीकृष्ण' के लिए भी किया जाता है। Juggernaut का एक और अर्थ है ऐसा भव्य रथ जिसे कोई रोक नहीं सकता। शेष समानार्थी अर्थ प्रकट करते हैं।

25. कौन-सा युग्म असंगत है? [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2013]

Correct Answer: (c) फरिया-थाली
Solution:फरिया-थाली असंगत है, शेष युग्म सही हैं। छत्तीसगढ़ी में थाली को थरिया कहते हैं।

26. 'अउठ' कितने को कहते हैं? [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2013]

Correct Answer: (d) साढ़े तीन
Solution:छत्तीसगढ़ी भाषा में 'अउठ' साढ़े तीन को कहते हैं।

27. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द स्वीकारोक्ति संयोजन (बोधक) नहीं है? [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2016]

Correct Answer: (e) हाय
Solution:छत्तीसगढ़ी स्वीकारोक्ति संयोजन (बोधक) हहो, हैं, हूँ तथा हाँ है।

'हाय' का इससे कोई सम्बन्ध नहीं है।

28. 'साला और जामात' को छत्तीसगढ़ी में क्या कहते हैं? [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2016]

Correct Answer: (b) सारा-जाँवर
Solution:छत्तीसगढ़ी में साला को 'सारा' तथा 'साली' को 'सारी' कहते हैं। 'जमाता' का अर्थ दामाद होता है, जिसे छत्तीसगढ़ी में 'जाँवर' कहते हैं। अतः विकल्प (b) सही है। प्रश्न में 'जामात' दिया है, जबकि सही रूप जामाता होता है। दादा को छत्तीसगढ़ी में 'बबा' तथा दादी को 'डोकरी दाई' कहते हैं। पति के बड़े भाई (जेठ) को छत्तीसगढ़ी में 'कूरा ससुर' कहते हैं।

29. निषेधात्मक शब्द है- [Chhattisgarh PCS (C-SAT) Exam, 2013]

Correct Answer: (d) झन
Solution:छत्तीसगढ़ी में 'झन' का प्रयोग निषेधात्मक शब्द के रूप में किया जाता है।

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो पक्ष के भेद का सही विकल्प हो।

30. अब सीता चलने लगी है। [UPSSSC राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद परीक्षा, 2018 (II)]

Correct Answer: (b) आरम्भद्योतक पक्ष
Solution:अब सीता चलने लगी है।' इस वाक्य में आरम्भद्योतक (आरम्भद्योतक) पक्ष है। आरम्भद्योतक (आरम्भघोतक) पक्ष से क्रिया व्यापार के आरम्भ होने की स्थिति का बोध होता है। इसका दद्योतक (द्योतक) 'ने' से होता है।

निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो वृत्ति के सही भेद का विकल्प हो।