Correct Answer: (c) लाल फॉस्फोरस
Solution:दियासलाई (माचिस) बनाने में लाल फॉस्फोरस और फॉस्फोरस ट्राइसल्फाइड (P₂S₃) का उपयोग होता है। निरापद दियासलाइयां (Safety Matches) बनाने में चीड़ की लकड़ी की सलाइयों से सिरे पर पोटैशियम क्लोरेट, रेड लेड, एंटिमनी सल्फाइड और गोंद का मिश्रण लगाया जाता है और रगड़ने वाली सतह अर्थात डिब्बी पर लाल फॉस्फोरस, एंटिमनी सल्फाइड, कांच का चूर्ण और गोंद का मिश्रण लगाया जाता है