Solution:किसी ईंधन के पूर्ण दहन (Complete Combustion) के लिए वायु की पर्याप्त आपूर्ति की आवश्यकता होती है, जिससे ईंधन में उपस्थित तत्व ऑक्सीजन से पूर्णतः अभिक्रिया कर सकें। हाइड्रोकार्बन ईंधन जैसे पेट्रोल एवं डीजल केवल हाइड्रोजन एवं कार्बन के यौगिक होते हैं। जब इनका पूर्ण दहन होता है, तो कार्बन, कार्बन डाइऑक्साइड में ऑक्सीकृत हो जाती है, जबकि हाइड्रोजन जल में ऑक्सीकृत हो जाती है। अतः पूर्ण दहन हेतु-
हाइड्रोकार्बन + ऑक्सीजन → कार्बन डाइऑक्साइड + जल
वायु या ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति न होने पर ईंधन का अपूर्ण दहन (Incomplete combustion) होता है।अतः अपूर्ण दहन हेतुः-
हाइड्रोकार्बन + ऑक्सीजन → कार्बन मोनोऑक्साइड + कार्बन + जल