विशेषण एवं विशेष्य तथा क्रिया-विशेषण (Part-3)Total Questions: 5031. 'मैं एक लीटर दूध पीता हूँ' में विशेषण शब्द है- [BPSC School Teacher Exam, 2024](a) मैं(b) एक लीटर(c) दूध(d) उपर्युक्त में से एक से अधिक(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (b) एक लीटरSolution:मैं एक लीटर दूध पीता हूँ। इस वाक्य में 'मैं' सर्वनाम, 'एक लीटर' विशेषण तथा 'दूध' संज्ञा शब्द है। इस वाक्य में प्रयुक्त शब्द 'एक लीटर' संख्यावाचक विशेषण है। चूँकि यह दूध के सन्दर्भमें, अर्थात् माप-तौल वाली वस्तु के सन्दर्भ में आया है, तो इसमें परिमाणवाचक विशेषण है। परिमाणवाचक विशेषण संख्यावाचक विशेषण का ही एक भेद है।32. 'सभा में पचासों लोग थे' वाक्य में विशेषण का कौन-सा भेद है? [U.P. SI-2021](a) निश्चित संख्यावाचक(b) समुदायवाचक(c) अनिश्चित संख्यावाचक(d) परिमाणवाचकCorrect Answer: (c) अनिश्चित संख्यावाचकSolution:'सभा में पचासों लोग थे' वाक्य में अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण है। वस्तुतः पचासों लोग 'अनुमान पर आधारित है, जिसमें संख्या का पूर्ण निर्धारण नहीं किया जा सकता।33. क्रमवाचक विशेषण का उदाहरण कौन-सा है? [U.P. SI-2021](a) तीन(b) चौगुना(c) दो(d) दूसराCorrect Answer: (d) दूसराSolution:क्रमवाचक विशेषण का उदाहरण 'दूसरा' शब्द है। क्रमवाचक विशेषण निश्चित संख्यावाचक विशेषण का एक प्रकार है।34. ' हजारों लोगों ने उसे देखा है' वाक्य में विशेषण है- [स्टाफ नर्स परीक्षा, 2017 UPP, 31 अगस्त 2024 (Shift-I)](a) देखा(b) लोगों(c) हजारों(d) उसेCorrect Answer: (c) हजारोंSolution:'हजारों लोगों ने उसे देखा है' वाक्य में 'हजारों' विशेषण है, जो अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण के अन्तर्गत आता है।35. 'तीसरा' शब्द में विशेषण है- [U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2014](a) पूर्णांकबोधक विशेषण(b) आवृत्तिवाचक विशेषण(c) गणनावाचक विशेषण(d) क्रमवाचक विशेषणCorrect Answer: (d) क्रमवाचक विशेषणSolution:'तीसरा' शब्द में क्रमवाचक विशेषण है, जैसे- पहला, दूसरा, ती-सरा, चौथा आदि। आवृत्तिवाचक विशेषण-दूना, तिगुना। गणनावाचक विशेषण-एक, दो, तीन। पूर्णांकबोधक विशेषण-एक, दो, सौ, हजार।36. 'सतसई' शब्द में किस प्रकार के संख्याबोधक विशेषण का प्रयोग है? [उ.प्र. पुलिस कांस्टेबिल (निरस्त परीक्षा), 2024](a) गणनावाचक विशेषण(b) आवृत्तिबोधक विशेषण(c) समुच्चयबोधक विशेषण(d) अनिश्चित संख्याबोधक विशेषणCorrect Answer: (c) समुच्चयबोधक विशेषणSolution:सतसई का अर्थ है- सात सौ का समाहार। यह समुच्चय वाचक विशेषण है। समुच्चयवाचक विशेषण को समुदायवाचक विशेषण भी कहते हैं।समुदायवाचक विशेषण संख्यावाचक विशेषण का ही एक प्रकार है। यह निश्चित् संख्यावाचक विशेषण के भेदों के अन्तर्गत आता है।37. निम्नलिखित में से कौन समुदायवाचक विशेषण है? [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2012](a) चौगुना(b) चौथा(c) चारों(d) चारCorrect Answer: (c) चारोंSolution:'चारों' में समुदायवाचक विशेषण है। इसे समूह-वाचक विशेषण भी कहते हैं। यह निश्चित संख्यावाचक विशेषण के प्रकार में आता है। इसके भेद इस प्रकार हैं-38. चौथाई' शब्द में विशेषण है- [U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2014](a) आवृत्तिवाचक विशेषण(b) गणनावाचक विशेषण(c) क्रमवाचक विशेषण(d) अपूर्णांकबोधक विशेषणCorrect Answer: (d) अपूर्णांकबोधक विशेषणSolution:'चौथाई' शब्द में अपूर्णांकबोधक विशेषण है।39. इनमें संख्यावाचक विशेषण कौन-सा है? [U.P. R.O./A.R.O. (Mains), 2013](a) सात(b) काला(c) रावण(d) खट्टाCorrect Answer: (a) सातSolution:'सात' संख्यावाचक विशेषण है, क्योंकि इसमें संख्या 'सात' का प्रयोग हुआ है। वस्तुतः जिस शब्द से संज्ञा या सर्वनाम की संख्या लक्षित हो, उसे 'संख्यावाचक' कहते हैं।40. निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण है- [आश्रम पद्धति (प्रवक्ता) परीक्षा, 2012](a) प्रपंच(b) सरपंच(c) पहुँच(d) पाँचवाँCorrect Answer: (d) पाँचवाँSolution:'पाँचवाँ' शब्द में क्रमवाचक विशेषण है। यह निश्चित संख्यावाचक विशेषण के अन्तर्गत आता है।Submit Quiz« Previous12345Next »