विशेषण एवं विशेष्य तथा क्रिया-विशेषणपरिभाषा Total Questions: 5011. 'अतिरंजन' शब्द का 'विशेषण' कौन-सा होगा? [U.P. SI-2021](a) अतिरंजीत(b) रंजित(c) अतिरंजनी(d) अतिरंजितCorrect Answer: (d) अतिरंजितSolution:'अतिरंजन' शब्द का विशेषण 'अतिरंजित' होता है। अत्यधिक बढ़ा-चढ़ाकर कहा हुआ वाक्यांश के लिए एक शब्द 'अतिरंजित' होता है। अतिरंजन 'पुल्लिंग' शब्द है, जबकि अतिरंजना 'स्त्रीलिंग' शब्द है।12. निम्न शब्द का विशेषण रूप लिखिए। [रेडियो ऑपरेटर (उ.प्र. पुलिस) परीक्षा, 2024]'अंक' (a) संकेत(b) अंकन(c) अंकित(d) पंकCorrect Answer: (c) अंकितSolution:'अंक' शब्द विशेष्य है, जिसका विशेषण 'अंकित' होता है। हिन्दी व्याकरण में कुछ शब्द ऐसे भी हैं, जिनके लिए एक से अधिक विशेषण शब्द प्रयुक्त होते हैं,जैसे-अनुष्ठान के लिए आनुष्ठानिक या अनुष्ठितअनुभव के लिए - अनुभवी या आनुभविकअलंकार के लिए आलंकारिक या अलंकृतअनुवाद के लिए - अनुवाद्य या अनूदित या अनुवादित13. विशेषण का लिंग किसके अनुसार होता है? [U.P. SI-2021](a) विशेष्य के अनुसार(b) स्त्रीलिंग होता है(c) स्वतंत्र रहता है(d) पुल्लिंग के अनुसारCorrect Answer: (a) विशेष्य के अनुसारSolution:'विशेषण' का लिंग, विशेष्य अर्थात् संज्ञा/सर्वनाम के अनुसार होता है। संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताने वाले को 'विशेषण' तथा जिसकी विशेषता बाताई जाती है, उसे 'विशेष्य' एवं जो विशेषण की भी विशेषता बताता हो, उसे 'प्रविशेषण' कहते हैं।14. निम्नलिखित शब्दों में से एक विशेषण नहीं है- [U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2016 (निरस्त परीक्षा)](a) श्रव्य(b) सर्व(c) गर्व(d) भव्यCorrect Answer: (c) गर्वSolution:'गर्व' विशेष्य है, इसका विशेषण 'गर्वीला' है। शेष शब्द विशेषण हैं।15. 'अग्नि' शब्द का विशेषण है- [BPSC स्कूल टीचर परीक्षा, 2023](a) आगृही(b) आग्नेय(c) आग्निक(d) उपर्युक्त में से एक से(e) उपर्युक्त में से कोई नहींCorrect Answer: (b) आग्नेयSolution:'अग्नि' संज्ञा या विशेष्य शब्द है, जिसका विशेषण 'आग्नेय' होता है। 'अग्नि' तत्सम शब्द भी है, जिसका तद्भव आग होता है।16. "अग्नि" का विशेषण क्या है? [UP-TET निरस्त परीक्षा-2021](a) अनि(b) आग्नेय(c) अज्ञेय(d) आगCorrect Answer: (b) आग्नेयSolution:'अग्नि' का विशेषण 'आग्नेय' होता है। 'आग' तद्भव शब्द तथा - अग्नि तत्सम शब्द है। 'आग' का भी विशेषण 'आग्नेय' ही होता है।कुछ महत्त्वपूर्ण शब्दों के विशेषण-अध्ययन - अधीतइन्द्र - ऐन्द्रअन्तर - आन्तरिकस्वाद - स्वादु17. निम्न में से 'विशेषण' शब्द हैः [UPPCL JE Exam, 27-अगस्त, 2018 (प्रथम पाली) UPSI Exam., 21-दिसम्बर, 2017 (द्वितीय पाली)](a) जाना(b) देवता(c) सुन्दर(d) कौनCorrect Answer: (c) सुन्दरSolution:उपर्युक्त में 'सुन्दर' विशेषण शब्द है। ऐसा शब्द जो संज्ञा या सर्वनाम की विशेषता बताए, उसे विशेषण शब्द कहते हैं। लोभी, क्रोधी, सात, प्रथम, प्रत्येक, चार, थोड़ा आदि विशेषण शब्द हैं।18. "चारित्रिक" विशेषण शब्द का मूल शब्द कौन-सा है? [U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2016 (पुनर्परीक्षा)](a) चरित्र(b) चित्रण(c) चरित्रता(d) चारुत्वCorrect Answer: (a) चरित्रSolution:'चरित्र' विशेष्य शब्द है, इसका विशेषण 'चारित्रिक' होता है।19. विशेषण बताइए- [UPSSSC विधानभवन रक्षक एवं वन रक्षक परीक्षा, 2016 (II)](a) क्षम्य(b) फेन(c) शिक्षा(d) भ्रमCorrect Answer: (a) क्षम्यSolution:'क्षम्य' विशेषण है, जिसका विशेष्य 'क्षमा' है। 'शिक्षा' विशेष्य है, जिसका विशेषण 'शैक्षिक / शिक्षित' होता है। 'फेन' एवं 'भ्रम' विशेष्य हैं, जिनके विशेषण क्रमशः 'फेनिल' तथा 'भ्रामक' हैं।20. निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण संज्ञा से नहीं बना है? [U.P.R.O./A.R.O. (Pre), 2016 (पुनर्परीक्षा)](a) श्रीमान्(b) दानी(c) सुन्दर(d) चमकीलाCorrect Answer: (c) सुन्दरSolution:'सुन्दर' विशेषण संज्ञा से नहीं बना है। 'श्रीमान्' विशेषण 'श्री' संज्ञा तथा 'मान्' प्रत्यय से, 'दानी' विशेषण 'दान' संज्ञा तथा 'ई' प्रत्यय से एवं 'चमकीला' विशेषण 'चमक' संज्ञा तथा 'ईला' प्रत्यय से बना है।Submit Quiz« Previous12345Next »