विशेषण एवं विशेष्य तथा क्रिया-विशेषणपरिभाषा Total Questions: 5041. निम्नलिखित शब्दों में से जो शब्द विशेषण नहीं है उसका उल्लेख कीजिए- [U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2010](a) सज्जन(b) दुर्जन(c) सुकुमार(d) मानसCorrect Answer: (d) मानसSolution:उपर्युक्त विकल्पों में 'मानस' विशेषण नहीं है, जबकि शेष विशेषण हैं।42. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द 'विशेषण' नहीं है? [U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2010](a) आगामी(b) शान्त(c) काला(d) तुमCorrect Answer: (d) तुमSolution:'तुम' सर्वनाम है, जबकि अन्य विकल्पों में प्रस्तुत शब्द विशेषण हैं।43. 'इन्द्रिय' का विशेषण शब्द है- [U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2016](a) इन्द्रीय(b) इन्द्रिक(c) ऐन्द्रि(d) ऐन्द्रियCorrect Answer: (d) ऐन्द्रियSolution:'इन्द्रिय' शब्द विशेष्य है, इसका विशेषण 'ऐन्द्रिय' है।44. निम्नलिखित में कौन-सा शब्द विशेषण है? [U.P. R.O./A.R.O. (Mains), 2010](a) कुटिलता(b) जटिलता(c) कौटिल्य(d) कुरूपताCorrect Answer: (c) कौटिल्यSolution:दिए गए विकल्पों में 'कौटिल्य' शब्द विशेषण है, जबकि 'कुटिलता', 'जटिलता' व 'कुरूपता' शब्द भाव को व्यक्त करते हैं, अतएव ये 'भाववाचक संज्ञा' हैं।45. निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन है? [U.P. R.O./A.R.O. (Spl.) (Mains), 2010](a) अजय(b) अजित(c) अकर्म(d) अनुशंसाCorrect Answer: (b) अजितSolution:'अजित' विशेषण है, इसका विशेष्य 'अजय' है। 'अकर्म' तथा 'अनुशंसा' विशेष्य हैं। इसके विशेषण क्रमशः 'अकर्मण्य' तथा 'अनुशंसित' हैं।46. निम्नलिखित शब्दों में से विशेषण कौन नहीं है? [U.P. R.O./A.R.O. (Spl.) (Mains), 2010](a) आन्तरिक(b) अन्तर(c) आग्नेय(d) अधिकारीCorrect Answer: (b) अन्तरSolution:उपर्युक्त में से 'अन्तर' शब्द विशेष्य है, जिसका विशेषण 'आन्तरिक' होता है। इस प्रकार आन्तरिक, अधिकारी तथा आग्नेय शब्द विशेषण हैं, जबकि 'अन्तर' विशेष्य शब्द है।47. निम्नलिखित में से एक विशेषण शब्द नहीं है- [U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2016](a) वरदान(b) वरद(c) वरदायक(d) वरणीयCorrect Answer: (a) वरदानSolution:'वरदान' विशेष्य है, जबकि अन्य शब्द विशेषण हैं।48. 'उत्साह' शब्द का विशेषण है- [T.G.T. परीक्षा, 2009](a) अत्साह(b) उत्साहित(c) उत्साव(d) उत्साहीCorrect Answer: (b) उत्साहितSolution:'उत्साह' शब्द का विशेषण उत्साहित है।49. निम्नलिखित में विशेषण पद है- [U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2010](a) उपासना(b) उद्गार(c) आयतलोचना(d) वन्दनाCorrect Answer: (c) आयतलोचनाSolution:'आयतलोचना' विशेषण है, जबकि उपासना, उद्गार तथा वन्दना विशेष्य पद हैं।50. 'यह गाय अधिक दूध देती है' वाक्य में 'अधिक' विशेषण किसकी विशेषता बता रहा है? [U.P. R.O./A.R.O. (Pre), 2010](a) गाय की(b) दूध की(c) देने की(d) किसी की नहींCorrect Answer: (b) दूध कीSolution:उपर्युक्त वाक्य में 'अधिक' विशेषण दूध की विशेषता बता रहा है।Submit Quiz« Previous12345