विश्व का भूगोल (Part-I)Total Questions: 451. 'प्रकाश वर्ष' इकाई है- [M.P.P.C.S. (Pre) 1994](a) समय की(b) दूरी की(c) चमकीलापन की(d) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (b) दूरी कीSolution:प्रकाश वर्ष (Light-Year) वह दूरी होती है, जो निर्वात (Vacuum) में प्रकाश द्वारा एक वर्ष में तय की जाती है, अर्थात प्रकाश वर्ष दूरी का मात्रक होता है।2. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमंडल का केंद्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है? [M.P.P.C.S. 1995](a) न्यूटन(b) गैलीलियो(c) पाणिनि(d) कॉपरनिकसCorrect Answer: (d) कॉपरनिकसSolution:1514 ई. में एक हस्तलिखित निबंध 'Little Commentary' में कॉपरनिकस (Copernicus) ने उस सिद्धांत का प्रतिपादन किया था, जिसमें कहा गया था कि 'सूर्य ब्रह्मांड के केंद्र में है तथा पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है।' उल्लेखनीय है कि छठी शती ई. के प्रसिद्ध भारतीय खगोलविद् वराहमिहिर ने इससे लगभग 1000 वर्ष पूर्व ही यह बता दिया था कि चंद्रमा पृथ्वी का चक्कर लगाता है और पृथ्वी, सूर्य की परिक्रमा करती है।3. किस वैज्ञानिक ने पहली बार कहा था कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है और पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केंद्र बिंदु नहीं है? [M.P. P.C.S. (Pre) 1998](a) गैलीलियो(b) कॉपरनिकस(c) आइजक न्यूटन(d) केप्लरCorrect Answer: (b) कॉपरनिकसSolution:दिए गए विकल्पों में निकोलस कॉपरनिकस ने पहली बार कहा था कि पृथ्वी, सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है और पृथ्वी ब्रह्मांड का केंद्र बिंदु नहीं है। पोलैंड के खगोलशास्त्री एवं गणितज्ञ निकोलस कॉपरनिकस (Nicolaus Copernicus) इस मत के प्रतिपादक थे कि दैनिक गति में पृथ्वी अपने अक्ष पर तथा वार्षिक गति में स्थिर सूर्य के चतुर्दिक चक्कर लगाती है।इटली के वैज्ञानिक गैलीलियो गैलिलेई (Galileo Galilei) ने गिरने वाले पिंडों के आधारभूत नियमों का निरूपण किया है। अंग्रेज वैज्ञानिक आइजक न्यूटन (Isaac Newton) ने गुरुत्वाकर्षण तथा गति के तीन नियमों का प्रतिपादन किया। जर्मनी के खगोलविद् जोहान्स केप्लर (Johannes Kepler) ग्रहीय गतियों से संबंधित 3 आधारभूत नियमों के प्रतिपादक हैं |4. निम्नलिखित को आकार के अनुसार घटते क्रम में लगाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- [M.P.P.C.S. (Pre) 2008](1) बृहस्पति(2) वरुण(3) पृथ्वी(4) शनि(a) (1), (4), (3), (2)(b) (4), (1), (2), (3)(c) (1), (4), (2), (3)(d) (4), (1), (3), (2)Correct Answer: (c) (1), (4), (2), (3)Solution:प्रश्नानुसार, आकार के अनुसार घटते क्रम में ग्रहों का क्रम है- बृहस्पति, शनि, वरुण, पृथ्वी |5. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सौरमंडल का नहीं है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2010](a) बुध(b) फ्लोरिडा(c) शुक्र(d) शनिCorrect Answer: (b) फ्लोरिडाSolution:बुध, शुक्र और शनि सौरमंडल के ग्रह हैं, जबकि फ्लोरिडा संयुक्त राज्य अमेरिका में अवस्थित एक राज्य है। यहां यूएसए का अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण केंद्र केनेडी स्पेस सेंटर, मेरिट आइलैंड पर स्थित है।6. सूर्यग्रहण कब होता है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1993](a) सूर्य जब चंद्रमा व पृथ्वी के बीच आता है(b) पृथ्वी जब सूर्य और चंद्रमा के बीच आती है(c) चंद्रमा जब सूर्य व पृथ्वी के बीच आता है(d) उपर्युक्त में से कोई भी नहींCorrect Answer: (c) चंद्रमा जब सूर्य व पृथ्वी के बीच आता हैSolution:सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) की स्थिति तब होती है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, जिससे सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाता है। यह स्थिति केवल प्रतिपदा (New Moon Day) या अमावस्या को ही होती है।7. सूर्य का आकार पृथ्वी से कितने गुना बड़ा है? [M.P.P.C.S. (Pre) 2014](a) 124 गुना(b) 100 गुना(c) 109 गुना(d) 115 गुनाCorrect Answer: (c) 109 गुनाSolution:नासा के अनुसार, सूर्य का आकार पृथ्वी से 109.2 गुना बड़ा है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के अनुसार, सूर्य की माध्य त्रिज्या लगभग 695700 किमी. तथा पृथ्वी की लगभग 6371 किमी. है।8. पृथ्वी तक पहुंचने के लिए सूर्य से चला प्रकाश समय लेता है लगभग- [M.P. P.C.S. (Pre) 1996](a) 2 मिनट(b) 4 मिनट(c) 8 मिनट(d) 16 मिनटCorrect Answer: (c) 8 मिनटSolution:सूर्य से प्रकाश को पृथ्वी तक पहुंचने में लगभग 8 मिनट, 19 सेकंड (लगभग 499 सेकंड) का समय लगता है।9. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह पृथ्वी से निकटतम है? [M.P.P.C.S. (Pre) 1993](a) प्लूटो(b) मंगल(c) शनि(d) बृहस्पतिCorrect Answer: (b) मंगलSolution:पृथ्वी से औसत दूरी के अनुसार, सौरमंडल के ग्रहों का क्रम निम्नवत है-शुक्र - 41.4 मिलियन किमी.मंगल - 78.4 मिलियन किमी.बुध - 91.7 मिलियन किमी.अतः स्पष्ट है कि शुक्र ग्रह के विकल्प में न दिए जाने के कारण विकल्प (b) सही उत्तर होगा।10. विश्व पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है? [M.P.P.C.S. (Pre), 2015*](a) 22 अप्रैल(b) 22 मार्च(c) 07 अप्रैल(d) 07 मार्चCorrect Answer: (a) 22 अप्रैलSolution:पृथ्वी दिवस एक वार्षिक आयोजन है, जिसे 22 अप्रैल को विश्व में पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्थन प्रदर्शित करने के लिए आयोजित किया जाता है।Submit Quiz12345Next »