Solution:संसार का सबसे बड़ा द्वीप ग्रीनलैंड (Greenland) है। उपर्युक्त सभी द्वीपों का क्षेत्रफल इस प्रकार है-ग्रीनलैंड (डेनमार्क) एवं अन्य छोटे द्वीपों सहित 21,66,086 वर्ग किमी.
न्यू गिनी-785,753 वर्ग किमी.
बोर्नियो-751929 वर्ग किमी.
मालागासी या मेडागास्कर-587,041 वर्ग किमी.
उल्लेखनीय है कि ये चारों विश्व के क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़े द्वीप हैं।