Correct Answer: (d) क्षोभमंडल
Solution:मौसम की प्रायः सभी घटनाएं, जिनमें बादल, ओला, कुहरा, तुषार, मेघ गर्जन, आंधी, तूफान, विद्युत प्रकाश आदि सम्मिलित हैं, क्षोभमंडल में ही घटित होती है। अतः वायुमंडलीय परत क्षोभमंडल जलवायु और मौसम में सभी परिवर्तनों के लिए जानी जाती है।