Correct Answer: (d) ब्लैक फॉरेस्ट
Solution:राइन नदी स्विट्जरलैंड में आल्प्स पर्वत क्षेत्र से निकलकर मुख्यतः जर्मनी, फ्रांस व नीदरलैंड्स में बहती हुई उत्तरी सागर में गिरती है। कोलोन और बॉन शहर इसी नदी के तट पर स्थित हैं। इसके पूर्वी किनारे पर ब्लैक फॉरेस्ट पर्वत और पश्चिमी किनारे पर वॉस्जेस (Vosges) पर्वत स्थित हैं।