Correct Answer: (a) तस्मानिया-युगांडा
Solution:तस्मानिया द्वीप (Tasmania Island) ऑस्ट्रेलिया का एक प्रांत है, जो दक्षिण में बास जलडमरूमध्य द्वारा अलग होता है। सिसिली (Sicily) इटली का स्वायत्त प्रदेश है, जो भूमध्य सागर में स्थित द्वीपों में सबसे बड़ा है। न्यूफाउंडलैंड कनाडा के पूर्वी भाग पर स्थित है। यह कनाडा के न्यूफाउंडलैंड एवं लैब्राडोर प्रांत का हिस्सा है। डरबन दक्षिण अफ्रीका का एक नगर है।