Solution:विषुवत रेखीय जलवायु प्रदेश विषुवत रेखा से 50-10° अक्षांशों के मध्य दोनों गोलाद्धों में विस्तृत है। इस जलवायु प्रदेश की दो प्रमुख विशेषताएं हैं-(1) वर्ष भर समान उच्च तापमान
(2) वर्ष भर समान उच्च वर्षा
अतः स्पष्ट है कि कथन (A) सही है।
वर्ष भर अत्यधिक तापमान से प्राप्त उच्च आर्द्रता के कारण इस क्षेत्र में अधिकतर दोपहर पश्चात संवहनीय वर्षा होती है। दिन ढलते ही वर्षा मंद पड़ जाती है। अतः कारण (R) भी सही है, इस प्रकार कारण (R) कथन (A) का सही स्पष्टीकरण भी है।