Correct Answer: (c) मीजल्स (खसरा)
Solution:मीजल्स (खसरा) बच्चों में होने वाली एक प्रमुख विषाणुजन्य रोग (Viral disease) है, जिसको एंटीबायोटिक्स द्वारा ठीक नहीं किया जा सकता है, जबकि विकल्प में से शेष रोग जैसे कुष्ठ (Leprosy), टिटेनस (Tetanus) तथा हैजा (Cholera) जीवाणुजन्य रोग हैं, जिन्हें विभिन्न प्रकार के प्रतिजैविकों (Antibiotics) द्वारा ठीक किया जा सकता है।