Correct Answer: (b) प्राणघातक विषाणु
Solution:EBOLA (इबोला) प्राणघातक विषाणु है, जो पश्चिमी अफ्रीकी देशों में महामारी का रूप ले चुका था। इस रोग की पहचान सर्वप्रथम वर्ष 1976 में इबोला नदी (कांगो) (अफ्रीका महाद्वीप) के पास स्थित एक गांव में की गई थी। इसी कारण इसका नाम इबोला पड़ा। इबोला एक ऐसा रोग है, जो मरीज के संपर्क में आने से फैलता है। इसे 'विश्व स्वास्थ्य संगठन' (WHO) ने अगस्त, 2014 में अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपदा घोषित कर दिया था।