1. डेंगू मच्छरों द्वारा संचारित प्रोटोजोआ रोग है।
2. प्रत्येक-नेत्रगुहा पीड़ा डेंगू का लक्षण नहीं है।
3. त्वचा पित्तिका नाक से रक्त स्राव डेंगू के कुछ लक्षण हैं।
उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct Answer: (b) केवल 3
Solution:मलेरिया ज्वर का कारक प्लाज्मोडियम (Plasmodium) नामक प्रोटोजोआ जंतु है. जिसका वाहक मादा एनाफिलीज मच्छर है। डेंगू (Dengue) रोग विषाणुजनित रोग है। प्रत्येक नेत्रगुहा पीड़ा (Retro-Orbital Pain) नेत्र के पीछे होने वाली पीड़ा है, जो कि डेंगू ज्वर का लक्षण (Character) है। अतः प्रथम 1 व 2 कथन असत्य हैं। त्वचा पित्तिका तथा नाक से रक्तस्राव (Haemorhage) डेंगू के लक्षण हैं।