विषाणु जनित रोग (Part – I)

Total Questions: 50

11. निम्न में से कौन-सा रोग कीट के काटने से होता है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (b) डेंगू
Solution:डेंगू (Dengue) ज्वर में हड्डियों और जोड़ों (Joints) में भयंकर पीड़ा तथा तेज ज्वर होता है। यह एक प्रकार के विषाणु (Virus) के संक्रमण से होता है, जिसे क्यूलेक्स फैटिगेंस, एडीज एल्बोपिक्टस तथा एडीज एजिप्टि नामक मादा मच्छर फैलाते हैं। यह रोग महामारी के रूप में अचानक फैलता है। इस रोग को हड्डी तोड़ ज्वर भी कहते हैं।

12. डेंगू बुखार निम्नलिखित में से किस मच्छर के काटने से होता है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2022]

Correct Answer: (e) (a) & (d)
Solution:डेंगू (Dengue) ज्वर में हड्डियों और जोड़ों (Joints) में भयंकर पीड़ा तथा तेज ज्वर होता है। यह एक प्रकार के विषाणु (Virus) के संक्रमण से होता है, जिसे क्यूलेक्स फैटिगेंस, एडीज एल्बोपिक्टस तथा एडीज एजिप्टि नामक मादा मच्छर फैलाते हैं। यह रोग महामारी के रूप में अचानक फैलता है। इस रोग को हड्डी तोड़ ज्वर भी कहते हैं।

13. डेंगू एक बुखार है, जो उत्पन्न होता है तथा दूसरे मनुष्यों में पहुंचता है- [M.P. P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (a) वायरस और मादा एडीज मच्छर द्वारा
Solution:डेंगू (Dengue) ज्वर में हड्डियों और जोड़ों (Joints) में भयंकर पीड़ा तथा तेज ज्वर होता है। यह एक प्रकार के विषाणु (Virus) के संक्रमण से होता है, जिसे क्यूलेक्स फैटिगेंस, एडीज एल्बोपिक्टस तथा एडीज एजिप्टि नामक मादा मच्छर फैलाते हैं। यह रोग महामारी के रूप में अचानक फैलता है। इस रोग को हड्डी तोड़ ज्वर भी कहते हैं।

14. डेंगू बुखार में मानव शरीर में निम्नलिखित में से किसकी कमी हो जाती है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2012]

Correct Answer: (a) प्लेटलेट्स की
Solution:डेंगू बुखार से पीड़ित रोगी के रक्त में प्लेटलेट्स की संख्या कम हो जाती है। चूंकि प्लेटलेट्स शरीर में रक्तस्राव रोकने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं, अतः इनकी कमी से असामान्य रक्तस्राव हो सकता है।

15. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- [I.A.S. (Pre) 2005]

1. डेंगू मच्छरों द्वारा संचारित प्रोटोजोआ रोग है।

2. प्रत्येक-नेत्रगुहा पीड़ा डेंगू का लक्षण नहीं है।

3. त्वचा पित्तिका नाक से रक्त स्राव डेंगू के कुछ लक्षण हैं।

उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

Correct Answer: (b) केवल 3
Solution:मलेरिया ज्वर का कारक प्लाज्मोडियम (Plasmodium) नामक प्रोटोजोआ जंतु है. जिसका वाहक मादा एनाफिलीज मच्छर है। डेंगू (Dengue) रोग विषाणुजनित रोग है। प्रत्येक नेत्रगुहा पीड़ा (Retro-Orbital Pain) नेत्र के पीछे होने वाली पीड़ा है, जो कि डेंगू ज्वर का लक्षण (Character) है। अतः प्रथम 1 व 2 कथन असत्य हैं। त्वचा पित्तिका तथा नाक से रक्तस्राव (Haemorhage) डेंगू के लक्षण हैं।

16. पीला बुखार निम्नलिखित के द्वारा फैलता है- [Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Solution:'पीत ज्वर' या 'यलो फीवर' एक संक्रामक रोग है। इस रोग का कारक एक सूक्ष्म विषाणु होता है, जिसका संचरण 'एडीज' (Aedes) जाति के मच्छरों द्वारा होता है।

17. निम्नलिखित रोगों में कौन टाइगर मच्छरों द्वारा संचालित नहीं होता है? [U.P. P.C.S. (Pre) 2013]

Correct Answer: (d) जापानी इन्सेफेलाइटिस
Solution:

'एडीज एल्बोपिक्टस' (Aedes albopictus), जिसे 'टाइगर मच्छर' के नाम से भी जाना जाता है। पीत ज्वर, डेंगू ज्वर, चिकनगुनिया तथा सेंट लुई इन्सेफेलाइटिस जैसे रोगों के कारक विषाणु का वाहक होता है। जापानी इन्सेफेलाइटिस रोग का कारक फ्लेवीविराइडी कुल का विषाणु होता है। इस विषाणु के वाहक सिर्फ क्यूलेक्स प्रजाति के मच्छर (मुख्यतः क्यूलेक्स ट्रिटीनियोरिंकस-Culex tritaeniorhynchus) (फ्लेवीवारस) होते हैं। इस विषाणु से मानव एवं जंतु (मुख्यतः सुअर एवं जंगली पक्षी) संक्रमित होते हैं। जापानी एनसेफलाइटिस रोग में मानव मस्तिष्क प्रभावित होता है। सुअरों को मानव रिहायशी क्षेत्र से दूर रखना इस रोग के उन्मूलन में सहायक है।

18. हाइड्रोफोबिया किसके द्वारा होता है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2008]

Correct Answer: (c) विषाणु के द्वारा
Solution:

पानी से डरने की प्रक्रिया को हाइड्रोफोबिया कहा जाता है। इसमें रोगी पानी के सामान्य प्रयोग से नहीं डरता, लेकिन नदी, झील, समुद्र के पास जाने से या तैरने से घबराता है। हाइड्रोफोबिया रेबीज़ का पुराना नाम भी है। रेबीज का विषाणु केंद्रीय नाड़ी तंत्र को प्रभावित करता है।

19. मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है- [U.P.P.C.S. (Pre) 2008]

Correct Answer: (d) मेनेन्जाइटिस
Solution:मेनेन्जाइटिस वायरस, बैक्टीरिया तथा अन्य माइक्रोआर्गेनिज्म के संक्रमण से मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु पर चढ़ी झिल्ली में सूजन आ जाने से होने वाला रोग है।

20. भारत में जन्में प्रत्येक 200 शिशुओं में एक अतिसार से मर जाता है, जिसका कारण है- [U.P.P.C.S. (Mains) 2010 U.P.P.C.S. (GIC) 2010]

Correct Answer: (b) रोटावायरस
Solution:विषाणुओं, जीवाणुओं एवं अन्य परजीविओं के संक्रमण के फलस्वरूप अतिसार रोग हो सकता है। वयस्कों में अतिसार का प्रमुख कारक नोरोवायरस है, जबकि बच्चों में 'रोटावायरस' का संक्रमण अतिसार का प्रमुख कारण है।