विषाणु जनित रोग (Part – I)

Total Questions: 50

21. यदि कोई मानवीय रोग विश्व के बृहत क्षेत्र में फैलता है, तो उसे क्या कहते हैं? [U.P.P.C.S. (Pre) (Re. Exam) 2015]

Correct Answer: (a) पेंडेमिक
Solution:जब कोई रोग किसी विशेष क्षेत्र या जनसंख्या में स्थायी रूप से विद्यमान रहता है, तो ऐसी स्थिति एंडेमिक कहलाती है। जब कोई संक्रामक रोग किसी निश्चित जनसंख्या में बड़ी संख्या में लोगों में कम समय में तेजी से फैलता है, तो ऐसी स्थिति एपिडेमिक कहलाती है। ऐपिडेमिक स्थिति का ही विश्व के बृहत क्षेत्र में विस्तार पेंडेमिक कहलाता है।

22. निम्न में से किस सेट में सारी विषाणु जनित बीमारियां हैं? [Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2002]

Correct Answer: (b) मम्स, रेबीज़, हर्पीज
Solution:मम्स या कण्ठमाला रोग एक विषाणुजनित रोग है, जिसमें पैरोटिड ग्रंथि कष्टदायक रूप से बड़ी हो जाती है। रेबीज भी विषाणुजनित रोग है, हर्पीज़ रोग का कारक भी विषाणु है।

23. पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश करता है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1993 Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2003]

Correct Answer: (c) दूषित भोजन तथा जल से
Solution:पोलियो (Polio) एक संक्रामक रोग है, जो कि पोलियोमेलाइटिस विषाणु द्वारा होता है। इसमें रोगकारक जीव का संचरण दूषित भोजन तथा जल द्वारा होता है एवं इससे प्रभावित होने वाला अंग तंत्रिका तंत्र (Nervous System) है। यह विषाणु (Virus) मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु (Spinal Cord) में पहुंचकर तंत्रिका ऊतकों को नष्ट कर देता है। परिणाम यह होता है कि मस्तिष्क पेशियों को कार्य करने का जो निर्देश देता है, उसे तंत्रिकाएं उन तक पहुंचाने में अक्षम हो जाती है और पैरों में पक्षाघात (Paralysis) हो जाता है।

24. पोलियो का कारण है? [U.P.P.C.S. (Mains) 2007]

Correct Answer: (b) विषाणु द्वारा
Solution:पोलियो (Polio) एक संक्रामक रोग है, जो कि पोलियोमेलाइटिस विषाणु द्वारा होता है। इसमें रोगकारक जीव का संचरण दूषित भोजन तथा जल द्वारा होता है एवं इससे प्रभावित होने वाला अंग तंत्रिका तंत्र (Nervous System) है। यह विषाणु (Virus) मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु (Spinal Cord) में पहुंचकर तंत्रिका ऊतकों को नष्ट कर देता है। परिणाम यह होता है कि मस्तिष्क पेशियों को कार्य करने का जो निर्देश देता है, उसे तंत्रिकाएं उन तक पहुंचाने में अक्षम हो जाती है और पैरों में पक्षाघात (Paralysis) हो जाता है।

25. पोलियो के टीके की खोज किसने की- [U.P.P.C.S. (Pre) 1991]

Correct Answer: (b) जोनॉस साल्क
Solution:पोलियो के टीके (Polio Vaccines) की खोज सर्वप्रथम जोनॉस साल्क ने वर्ष 1952 में की। पोलियो बच्चों में होने वाला एक अत्यन्त घातक रोग है, जिसमें ये विकलांग हो जाते हैं। ध्यातव्य है कि यह रोग पोलियो विषाणु (Polio virus) द्वारा होता है, जिससे प्रभावित होने वाला अंग केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System - CNS) है।

26. पोलियो का टीका सबसे पहले तैयार किया- [U.P.P.C.S. (Pre) 1995]

Correct Answer: (b) जोनॉस साल्क ने
Solution:पोलियो के टीके (Polio Vaccines) की खोज सर्वप्रथम जोनॉस साल्क ने वर्ष 1952 में की। पोलियो बच्चों में होने वाला एक अत्यन्त घातक रोग है, जिसमें ये विकलांग हो जाते हैं। ध्यातव्य है कि यह रोग पोलियो विषाणु (Polio virus) द्वारा होता है, जिससे प्रभावित होने वाला अंग केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System - CNS) है।

27. साल्क टीका निम्नलिखित में से किस व्याधि से संबंधित है? [U.P.P.C.S. (Pre) 2010]

Correct Answer: (d) पोलियो
Solution:पोलियो के टीके (Polio Vaccines) की खोज सर्वप्रथम जोनॉस साल्क ने वर्ष 1952 में की। पोलियो बच्चों में होने वाला एक अत्यन्त घातक रोग है, जिसमें ये विकलांग हो जाते हैं। ध्यातव्य है कि यह रोग पोलियो विषाणु (Polio virus) द्वारा होता है, जिससे प्रभावित होने वाला अंग केंद्रीय तंत्रिका तंत्र (Central Nervous System - CNS) है।

28. निम्न में से किस बीमारी के लिए ट्राइवैलेंट के स्थान पर बाईवैलेंट ओ.आर.वी. देने का निर्णय भारत सरकार ने लिया है? [R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016]

Correct Answer: (d) पोलियो
Solution:भारत सरकार ने हाल ही में ट्राइवैलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन के स्थान पर देश में बाईवैलेंट वैक्सीन प्रयोग करने का निर्णय लिया है। ट्राइवैलेंट वैक्सीन में तीन प्रकार के पोलियो विषाणुओं (टाइप-01, 02 एवं 03) से लड़ने की क्षमता थी। चूंकि वर्ष 1999 के बाद विश्व में कहीं भी टाइप-02 विषाणु नहीं पाया गया, इसलिए अब यह वैक्सीन देना जरूरी नहीं रह गया है। इसकी जगह अब बाईवैलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन का प्रयोग टीकाकरण में होता है, जिसमें पोलियो विषाणुओं (टाइप-01 एवं 03) से लड़ने की क्षमता है।

29. पेथोजीन, जो सामान्य जुकाम के लिए उत्तरदायी है, है- [U.P.P.C.S. (Pre) 1996]

Correct Answer: (b) राइनोवायरस
Solution:राइनोवायरस (Rhinoviruses) पेथोजीन सामान्य जुकाम (Common Cold) के लिए उत्तरदायी है। जुकाम एक संक्रामक रोग है, जो छींक, वायु इत्यादि के माध्यम से संचरित होता है तथा इसमें रोगी को सिरदर्द, हल्का ज्वर एवं नाक व आंख से पानी गिरता रहता है।

30. निमोनिया एक संक्रमण है- [67th B.P.S.C. (Pre) 2022]

Correct Answer: (d) फेफड़ों का
Solution:निमोनिया फेफड़ों का एक संक्रमण है, जो कि एक या दोनों फेफड़ों में प्रदाह उत्पन्न करता है। यह संक्रमण विषाणुओं, जीवाणुओं, कवकों आदि के माध्यम से हो सकता है।