Correct Answer: (d) पोलियो
Solution:भारत सरकार ने हाल ही में ट्राइवैलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन के स्थान पर देश में बाईवैलेंट वैक्सीन प्रयोग करने का निर्णय लिया है। ट्राइवैलेंट वैक्सीन में तीन प्रकार के पोलियो विषाणुओं (टाइप-01, 02 एवं 03) से लड़ने की क्षमता थी। चूंकि वर्ष 1999 के बाद विश्व में कहीं भी टाइप-02 विषाणु नहीं पाया गया, इसलिए अब यह वैक्सीन देना जरूरी नहीं रह गया है। इसकी जगह अब बाईवैलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन का प्रयोग टीकाकरण में होता है, जिसमें पोलियो विषाणुओं (टाइप-01 एवं 03) से लड़ने की क्षमता है।