Correct Answer: (d) सिंगापुर
Solution:कोलंबो 6°55' 30" उत्तरी अक्षांश पर, जकार्ता 6°12" दक्षिणी अक्षांश पर, मनीला 14° 35'30" उत्तरी अक्षांश पर तथा सिंगापुर 1°21" उत्तरी अक्षांश पर अवस्थित है। स्पष्ट है कि भूमध्य रेखा (0° अक्षांश) के सर्वाधिक निकट सिंगापुर है।