Total Questions: 50
निम्नलिखित जानकारी को पढ़िये और तब उत्तर दीजिये :
ऐसे लड़कियों का भाग जो खिलाड़ी हैं लेकिन कोच नहीं।
वेन-आरेख का अध्ययन करें और उस पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दें-
नीचे दिये गये चित्र में त्रिभुज लड़कियों को, वर्ग पुरुष खिलाड़ियों को तथा वृत्त कोच को प्रदर्शित करते हैं।
प्रश्नानुसार,
त्रिभुज - लड़की को प्रदर्शित करता है।
वर्ग - पुरुष खिलाड़ी को
वृत्त – कोच को
अतः लड़की B खिलाड़ी है, परन्तु कोच नहीं ।