1. गुजरात में भारत का विशालतम सौर पार्क है।
2. केरल में पूर्णतः सौर शक्तिकृत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है।
3. गोवा में भारत की विशालतम तैरती हुई और प्रकाश-वोल्टीय परियोजना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
Correct Answer: (b) केवल 2
Note: भारत में स्थापित विशालतम सौर पार्क राजस्थान के भालदा (Bhal- da) में है, परंतु 12 जुलाई, 2021 को एनटीपीसी की 100 प्रतिशत सहायक कंपनी, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को गुजरात के खवाड़ा के कच्छ के रण में 4,750 मेगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा पार्क स्थापित करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय से मंजूरी मिली। यह भारत का सबसे बड़ा सोलर पार्क होगा। केरल का कोचीन हवाई अड्डा पूर्णतः सौर शक्तिकृत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। एनटीपीसी ने आंध्र प्रदेश के सिम्हाद्री ताप विद्युत संयंत्र के जलाशय पर भारत का सबसे बड़ा 10 मेगावॉट का फ्लोटिंग सोलर भी चालू किया है। वहीं इसके अतिरिक्त 15 मेगावॉट अगस्त, 2021 तक चालू किया गया। इसके अलावा रामागुंडम ताप विद्युत संयंत्र के जलाशय पर 100 मेगावॉट की फ्लोटिंग सोलर परियोजना कार्यान्वयन के अग्रिम चरण में है। अतः केवल कथन 2 ही सही है।