Correct Answer: (d) सौर सेल
Note: प्राकृतिक संसाधन, जिनकी मात्रा सीमित होती है, अनवीकरणीय संसाधन कहलाते हैं। इन संसाधनों की आपूर्ति या पुनरुत्पादन कम समय में नहीं किया गया जा सकता है। जीवाश्म ईंधन, कोयला, प्राकृतिक गैस, पेट्रोलियम इत्यादि गैर-नवीकरणीय संसाधन माने जाते हैं।