शब्दों को सार्थक क्रम में व्यवस्थित करना Type-I (1-63 प्रश्न)Total Questions: 6311. निम्नलिखित को सही क्रम में सजाएँ- [आरआरबी इलाहाबाद (जू, अकाउंट्स असिस्टेंट) परीक्षा 05.12.2010](1) दही(2) घास(3) मक्खन(4) दूध(5) गाय(1) e, b, d, a, c(2) e, b, c, d, a(3) d, b, e, c, a(4) b, e, d, c, aCorrect Answer: (1) e, b, d, a, cSolution:e, b, d, a, c12. निम्नलिखित को अर्थपूर्ण क्रम में क्रमबद्ध कीजिए : [DMRC STATION CONTROLLER/TRAIN OPERATOR परीक्षा 09.09.2007]A. वर्षाB. मॉनसूनC. बचावD. बाढ़E. आश्रयF. राहत(1) ABDECF(2) ABCDEF(3) BADCEF(4) DABCFECorrect Answer: (3) BADCEFSolution:सही क्रम है:-मानसून → वर्षा → बाढ़ → बचाव → आश्रय → राहत13. यदि निम्न बेतरतीब अक्षरों को एक फल के नाम के लिए व्यवस्थित किया जाए तो बताएं कि मध्य में कौन-सा अक्षर आएगा? [RRC हाजीपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 27.10.2013]PALEPPINE (1) L(2) A(3) 1(4) PCorrect Answer: (2) ASolution:P I N E A P P L E↓मध्य का अक्षर14. यदि P-रेशे का और Q-कपड़े का द्योतक है, तो P से Q के बनने का सही अनुक्रम ज्ञात कीजिए। [RRC वेस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014](1) P, बुनना, कातना, स्रोत से प्राप्त करना, धागा, Q(2) P, स्रोत से प्राप्त करना, कातना, बुनना, धागा, Q(3) P, स्रोत से प्राप्त करना, कातना, धागा, बुनना, Q(4) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (3) P, स्रोत से प्राप्त करना, कातना, धागा, बुनना, QSolution:सही अनुक्रम है: P. स्रोत से प्राप्त करना, कातना, धागा, बुनना, Q15. नीचे दिये गये शब्दों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिए: [RRC वेस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014](1) शब्द(ii) पैराग्राफ(iii) वाक्य(iv) अक्षर(v) वाक्यांश(1) (iv), (1), (v), (ii), (iii)(2) (iv), (i), (iii), (v), (ii)(3) (iv), (ii), (v), (i), (iii)(4) (iv), (i), (v), (iii), (ii)Correct Answer: (4) (iv), (i), (v), (iii), (ii)Solution:अक्षर → (iv)अक्षर मिलकर शब्द → (i)शब्द मिलकर वाक्यांश → (v)वाक्यांश मिलकर वाक्य → (iii)कई वाक्य मिलकर पैराग्राफ → (ii)16. नीचे दिये गये शब्दों को अर्थपूर्ण क्रम में व्यवस्थित कीजिए: [RRC वेस्टर्न रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014](1) गरीबी(ii) जनसंख्या(iii) मृत्यु(iv) बेरोजगारी(v) बीमारी(1) (1), (iii), (iv), (v), (1)(2) (iii), (iv), (ii), (v), (i)(3) (ii), (iv), (i), (v), (iii)(4) (i), (ii), (iii), (iv), (v)Correct Answer: (3) (ii), (iv), (i), (v), (iii)Solution:जनसंख्या → बेरोजगारी → गरीबी → बीमारी → मृत्युजनसंख्या की समस्या बेरोजगारी उत्पन्न करती है, बेरोजगारी से गरीबी उत्पन्न होती है, गरीबी बीमारी की जड़ बनती है। बीमारी मौत का कारण बन सकती है।17. निम्नलिखित को उचित क्रम में व्यवस्थित कीजिए। [RRC जबलपुर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 16.11.2014, द्वितीय पाली](1) महाविद्यालय(ii) बालक(iii) वेतन(iv) विद्यालय(v) रोजगार(1) (ii), (iv), (i), (v), (iii)(2) (ii), (iii), (v), (i), (iv)(3) (iv), (i), (iii), (v), (ii)(4) (i), (ii), (iii), (iv), (v)Correct Answer: (1) (ii), (iv), (i), (v), (iii)Solution:बालक, विद्यालय, महाविद्यालय,(b), (d), (a)रोजगार, वेतन(e), (c)18. इनमें से कौन-सा विकल्प दिए गए शब्दों का एक सार्थक क्रम होगा? [RRC जबलपुर (खलासी गैंगमैन) परीक्षा, 16.11.2014](a) गंतव्य स्थान(b) टिकट लेना(c) चढ़ना(d) सफर करना(e) तैयारी करना(1) (a), (b), (c), (d), (e)(2) (c), (d), (e), (a), (b)(3) (e), (b), (c), (d), (a)(4) (d), (c), (a), (b), (e)Correct Answer: (3) (e), (b), (c), (d), (a)Solution:सार्थक क्रम इस प्रकार होगा- तैयारी करना, टिकट लेना, चढ़ना, सफर करना, गंतव्य स्थान।19. दिये गये पत्तों की उनके आकार (छोटे से बड़े) के अनुसार सही व्यवस्था क्या होगी ? [RRC पटना ग्रपु (डी) परीक्षा, 16.11.2014, प्रथम पाली](1) आम का पत्ता(ii) इमली का पत्ता(iii) पपीते का पत्ता(iv) केले का पत्ता(1) ii, i, iii, iv(2) iii, fi, iv, i(3) i, ii, iii, iv(4) ii, iii, i, ivCorrect Answer: (1) ii, i, iii, ivSolution:2, 1, 3, 4इमली का पत्ता < आम का पत्ता < पपीता का पत्ता < केले का पत्ता20. निम्नलिखित में से कौन-सा दिए गए शब् दों का सार्थक क्रम होगा? [RRB NTPC ग्रेजुएट परीक्षा, 19.04.2016]1. नवजात (शिशु)2. व्यस्क3. बालक4. वृद्ध5. किशोर(A) 1, 3, 4, 5, 2(B) 1, 3, 5, 2, 4(C) 1, 2, 3, 5, 4(D) 1, 5, 3, 2, 4(1) C(2) B(3) D(4) ACorrect Answer: (2) BSolution:शब्दों का सार्थक क्रम :1. नवजात (शिशु) ↓ 3. बालक ↓ 5. किशोर ↓ 2. व्यस्क ↓ 4. वृद्धSubmit Quiz« Previous1234567Next »