Correct Answer: (a) कलीम
Solution:शाहजहां ने ईरानी फारसी पद्य शैली के कवि कलीम (अबू जलीह) को 'राजकवि' नियुक्त किया। कलीम के अतिरिक्त फारसी कवियों में 'सईदाई गीलानी, कुदसी, मीरमुहम्मद काशी, सायब, सलीम, मसीह, रफी, फारुख, मुनीर, शोदा, चंद्रभान ब्राह्मण, हाजिक, दिलेरी आदि थे।