शाहजहां (UPPCS)

Total Questions: 26

21. दारा शिकोह को किस स्थान पर दफनाया गया था? [U.P. R.O/A.R.O. (Mains) 2017]

Correct Answer: (a) दिल्ली
Solution:दारा शिकोह को मलिक जीवन नामक बलूची सरदार ने औरंगजेब के सरदारों को सौंप दिया। औरंगजेब द्वारा नियुक्त विशेष न्याय समिति ने दारा को विधर्मी घोषित किया और मृत्युदंड की आज्ञा दी। 1659 ई. में दारा का कत्ल कर दिया गया, उसके सिर को आगरा के ताजमहल परिसर में तथा धड़ को हुमायूं के मकबरे (दिल्ली) में दफना दिया गया। किंतु इतिहास की अनेक पुस्तकों में इसका वर्णन नहीं मिलता। दारा की कब्र हुमायूं के मकबरे वाले परिसर में है। अतः इस प्रश्न का सही उत्तर दिल्ली मानना अधिक उपयुक्त है।

22. हिंदू धर्मग्रंथों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुस्लिम था- [U.P. P.C.S. (Mains) 2003]

Correct Answer: (b) दारा शिकोह
Solution:प्रश्नगत विकल्पों में हिंदू धर्मग्रंथों का अध्ययन करने वाला प्रथम मुस्लिम दारा शिकोह था। शाहजहां के चारों पुत्रों में ज्येष्ठ दारा शिकोह सर्वाधिक सुशिक्षित, अध्येता तथा लेखक था। उसने अनेक हिंदू धर्मग्रंथों का अध्ययन किया एवं उपनिषदों, योग वशिष्ठ, भगवद्गीता आदि हिंदू धर्म ग्रंथों का फारसी में अनुवाद कराया।

23. निम्नलिखित में किस इतिहासकार ने शाहजहां के शासनकाल को मुगल काल का 'स्वर्ण युग' कहा है? [41st B.P.S.C. (Pre) 1996]

Correct Answer: (c) ए.एल. श्रीवास्तव
Solution:डॉ. ए.एल.श्रीवास्तव ने अपनी पुस्तक मुगलकालीन भारत (1526 से 1803 ई. तक) में लिखा है कि शाहजहां का शासनकाल भारत के मध्ययुगीन इतिहास में 'स्वर्ण युग' के नाम से प्रसिद्ध है। तथापि यह केवल कला और कला में भी वास्तुकला की दृष्टि से ही सत्य माना जा सकता है। जे. एन. सरकार और वी. ए. स्मिथ शाहजहां के काल को स्वर्णकाल मानने के पक्ष में नहीं हैं। आर. एस. शर्मा ने शाहजहां के काल को स्पष्ट रूप से मुगल काल का स्वर्णकाल माना है। अतः विकल्प (c) सही उत्तर है।

24. सुप्रसिद्ध 'कोहिनूर' हीरा शाहजहां को किसने उपहार में दिया था? [U.P.P.C.S. (Mains) 2015]

Correct Answer: (c) मीर जुमला
Solution:मीर जुमला का वास्तविक नाम मोहम्मद सईद था। यह मूल रूप से आर्दिस्तान का रहने वाला था। वह व्यापार-व्यवसाय करने के उद्देश्य से गोलकुंडा चला आया और प्रारंभ में यह हीरे का व्यापार करता था। बाद में वह गोलकुंडा के सुल्तान अब्दुल्ला कुतुब शाह (1626-1672 ई.) की सेवा में जाकर वजीर का पद प्राप्त किया। बादशाह शाहजहां ने मीर जुमला को पांच हजार का मनसब तथा उसके पुत्र मोहम्मद अमीन को दो हजार का मनसब प्रदान किया। इससे खिन्न होकर गोलकुंडा के सुल्तान अब्दुल्ला कुतुब शाह ने मीर जुमला के परिवार तथा संपत्ति को जब्त कर लिया, इससे क्रोधित होकर शाहजहां ने औरंगजेब को गोलकुंडा से युद्ध करने के लिए भेजा पर दोनों में संधि हो गई। यहां मीर जुमला भी औरंगजेब से आ मिला। शाहजहां ने मीर जुमला को आगरा वापस बुलाया और उसे मुअज्जम खां की पदवी से सम्मानित किया। इस अवसर पर मीर जुमला अपने साथ बादशाह के लिए अमूल्य भेंट लेकर आया। इसी अवसर पर उसने शाहजहां को कोहिनूर हीरे की भेंट दी, जो मूल्य तथा सौंदर्य में संसार में अद्वितीय समझा जाता है।

25. किस मुगल बादशाह ने बलबन द्वारा प्रारंभ किया गया दरबारी रिवाज 'सिजदा' समाप्त कर दिया था? [U.P. P.C.S. (Mains) 2010 & U.P. U.D.A./L.D.A. (Pre) 2010]

Correct Answer: (c) शाहजहां
Solution:मुगल बादशाह शाहजहां ने बलबन द्वारा प्रारंभ ईरानी दरबारी रिवाज 'सिजदा' समाप्त कर दिया था। 1636-37 ई. में सिजदा प्रथा का अंत कर दिया गया। जमीनबोस की प्रथा भी खत्म कर दी गई और पगड़ी में बादशाह की तस्वीर पहनने की मनाही कर दी गई। ये बातें शाहजहां के धार्मिक दृष्टिकोण के उदाहरण के रूप में प्रस्तुत की जाती हैं। 'सिजदा' साष्टांग दंडवत् प्रणाम जैसा होता था, जो इस्लामी परंपराओं के अनुसार, केवल खुदा के लिए ही किया जा सकता था। इन बातों के स्थान पर 'चहार तस्लीम' की प्रथा लागू की गई, किंतु मनूची बताता है कि बाद में चहार तस्लीम और सिजदा में भेद कर पाना कठिन हो गया।

26. निम्नलिखित में से कौन शाहजहां के शासनकाल में अधिकांश समय तक दक्कन का गवर्नर रहा था? [U.P. Lower Sub. (Pre) 2009]

Correct Answer: (d) औरंगजेब
Solution:शाहजहां के शासनकाल में औरंगजेब पहले 1636-44 ई. तक दक्कन का गवर्नर रहा था तथा 1652 ई. (1653 में कार्यभार ग्रहण) में उसे पुनः इस पद पर नियुक्त किया गया था, जिस पर वह उत्तराधिकार के युद्ध में विजय और मुगल बादशाह बनने तक रहा।