1. चरक और सुश्रुत संहिताएं विभिन्न भाषाओं में अनूदित होकर मंचूरिया, चीन और मध्य एशिया तक पहुंची।
2. ईसा की आठवीं शताब्दी में चरक और सुश्रुत संहिताओं का अरबी भाषा में अनुवाद हुआ।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है / हैं?
Correct Answer: (c) 1 और 2 दोनों
Solution:चरक और सुश्रुत संहिताएं विभिन्न भाषाओं में अनुदित होकर मंचूरिया, चीन और मध्य एशिया तक पहुंची तथा भारत की जड़ी बूटियां यूनानियों और रोमनों के माध्यम से पाश्चात्य जगत तक पहुंची, ईसा की आठवीं शताब्दी में चरक और सुश्रुत संहिताओं का अरबी भाषा में जो अनुवाद हुआ है उसका प्रभाव मध्य युग में यूरोपीय और पश्चिम एशियाई चिकित्सा पद्धतियों पर पड़ा।