प्लिनी के संदर्भ में दिए गए कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(1) आंध्र राज्य की सेना में 1,00,000 पैदल, 2000 घुड़सवार और 1000 हाथी थे।
(2) पूर्वी दक्कन में आंध्र प्रदेश में बहुत सारे गांव के अलावा दीवार से घिरे 300 नगर थे।
Correct Answer: (a) केवल 1
Solution:प्लिनी के अनुसार आंध्र राज्य की सेना में 1,00,000 पैदल सिपाही, 2000 घुड़सवार, 1000 हाथी थे तथा पूर्वी दक्कन के आंध्र देश में बहुत सारे गांवों के अलावा दीवार से घिरे 30 नगर थे, 300 नहीं। अतः कथन 2 गलत है, इस प्रकार सही उत्तर विकल्प (a) होगा।