Correct Answer: (b) धारवाड़ तंत्र
Solution:भारत में सबसे महत्वपूर्ण खनिजयुक्त शैल तंत्र धारवाड़ तंत्र (Dharwar System) है। ये शिलाएं अत्यधिक धात्विक हैं, जिनमें सोना, लोहा, मैंगनीज, अभ्रक, कोबाल्ट, क्रोमियम, तांबा, टंगस्टन, सीसा आदि खनिज प्राप्त होते हैं।