श्रृंखला (SERIES) (TYPE – II) (51 to 100)

Total Questions: 50

1. श्रृंखला पूर्ण करने के लिए उपयुक्त विकल्प चुनें- [आरआरबी गुवाहाटी गैंगमैन/ट्रैकमैन परीक्षा 16.10.2011]

ABCG, CDEI, EFGK,____

Correct Answer: (4) G H I M
Solution:

2. श्रृंखला पूर्ण करने के लिए उपयुक्त विकल्प चुनें- [आरआरबी गुवाहाटी गैंगमैन/ट्रैकमैन परीक्षा 16.10.2011]

Z Y X, W V U,_____QPO.

Correct Answer: (3) TSR
Solution:दी गई अक्षर श्रृंखला का क्रम इस प्रकार है-

Z Y X, W V U, T S R, Q P O

वर्णमाला के अक्षरों को उल्टे क्रम में लिखा गया है। अतः अभीष्ट रिक्ताक्षर TSR है।

3. नीचे अक्षरों को श्रृंखला दी गई है। इस श्रृंखला को पूरा करने के लिए अगले दो अक्षरों के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए - [आरआरसी हाजीपुर (गैंगमैन/ट्रैकमैन) परीक्षा 16.10.2011]

A C F J O U B J ? ?

Correct Answer: (1) S, C
Solution:दी गई श्रृंखला का क्रम इस प्रकार है-

4. निम्नांकित अक्षर श्रृंखला को पूरा करने के लिए सही विकल्प का चयन कीजिए - [आरआरसी हाजीपुर (गैंगमैन/ट्रैकमैन) परीक्षा 16.10.2011]

A G L P S ?

Correct Answer: (2) U
Solution:

5. SCD,TEF,UGH,_____,WKL [आरआरसी उत्तर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 13.05.2012]

Correct Answer: (3) VIJ
Solution:

6. B₂CD,_______BCD₄, B₅CD, BC₆D [आरआरसी उत्तर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 13.05.2012]

Correct Answer: (2) BC₃D
Solution:

7. सही विकल्प का चयन करें : [रिलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 03.06.2012]

Correct Answer: (3) 5J5
Solution:यहाँ पहले स्थान पर संख्या क्रमश : 1 बढ़ रही है 1 → 2 → 3 → 4 → 5

इसी प्रकार अल्फाबेट क्रमश : घट रहा है। N → M → L → K → J

इसी प्रकार तीसरे स्थान पर संख्या क्रमश : घट रहा है। 9 → 8 → 7 → 6 →5

8. CMM, EOO, GQQ,_______KUU. [रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 03.06.2012]

Correct Answer: (3) ISS
Solution:CMM → EOO → GQQ → _____→ KUU

यहाँ पहले स्थान पर C के बाद D छोड़कर E, फिर F छोड़कर G, फिर H छोड़कर I, फिर J छोड़कर K आ रहा है। इसी प्रकार दूसरे एवं तीसरे स्थान पर M के बाद N छोड़कर O, फिर P छोड़कर Q, फिर R छोड़कर S, फिर T छोड़कर U आ रहा है।

9. प्रत्येक प्रश्न में एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें एक (या अधिक) पद लुप्त हैं। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए जो अनुक्रम को पूरा करें। [रेलवे नन-टेक्निकल CPE 02.12.2012]

AEI, BFJ, CGK, ?

Correct Answer: (1) DHL
Solution:

10. दिए गए विकल्पों में से प्रश्न चिन्ह के स्थान पर लुप्त पद का चुनाव करें : [RRC इलाहाबाद रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा, 17.10.2013]

AZ, GT, MN, ?, YB

Correct Answer: (3) SH
Solution:AZ, GT, M.N. ?. Y.B में लुप्त पद = SH होगा

AZ = 1 + 26 = 27

GT = 7 + 20 = 27

MN = 13 + 14 = 27

SH = 19 + 8 = 27

YB = 25 + 2 = 27