श्रृंखला (SERIES) (TYPE – V) (01 to 50)

Total Questions: 50

11. शब्द aptitude में अक्षरों के ऐसे कितने जोड़े हैं जिनके बीच ठीक उतना ही अक्षर है जितना की अंग्रेजी वर्णमाला में होता है- [आरआरबी बंगलौर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 27.10.2002]

Correct Answer: (4) दो से अधिक
Solution:

12. निम्नलिखित श्रेणी में कितने 'A' आते हैं, जो B के तुरंत बाद M के एकदम पहले आते हैं? [आरआरबी सिकंदराबाद सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 20.06.2004]

A M B A N M Α Α Ν Α Α Β M A B A M B A P M B A

Correct Answer: (1) 1
Solution:A M B A N M A A N A A B M A

B A M B A P M B A

13. अंग्रेजी वर्णमाला में यदि A, E को प्रतिस्थापित करें, E, I को प्रतिस्थापित करें, I,O को प्रतिस्थापित करें, O, U को प्रतिस्थापित करें और U, A को प्रतिस्थापित करें, तो वर्णमाला क्रम में ग्यारहवाँ अक्षर कौनसा होगा ? [आरआरबी सिकंदराबाद सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 09.04.2006]

Correct Answer: (4) K
Solution:केवल Vowels को ही प्रतिस्थापित किया गया है और इसलिए केवल Vowel के वर्णमाला में क्रम में ही परिवर्तन होगा । Consonants का वर्णमाला में क्रम पूर्ववत बना रहेगा अतः वर्णमाला क्रम में ग्यारहवाँ अक्षर K होगा। ।

14. यदि शब्द DISTRIBUTE के पहला तथा दूसरा अक्षर, तीसरा एवं चौथा, पाँचवाँ एवं छठा इस प्रकार आगे भी आपस में स्थान बदल ले, तो दायें से पाँचवाँ अक्षर कौन-सा होगा ? [आरआरबी कोलकाता ग्रुप 'डी' परीक्षा 21.05.2006]

Correct Answer: (1) R
Solution:शब्द के अक्षरों का समूह निम्न प्रकार का होगा

15. नीचे लिखी गई पंक्तियों में K के बाद परन्तु L के पहले वर्णानुक्रम में कितना अक्षर होगा? [आरआरबी कोलकाता गुड्स गार्ड परीक्षा 02.07.2006]

A B K M X Y L V R P I

Correct Answer: (3) 3
Solution:Α Β Κ M X Y L V R P I अतः तीन होगा।

16. PHOTOGRAPH शब्द पर आधारित है। [आरआरबी कोलकाता जूनियर क्लर्क परीक्षा 07.01.2007]

शब्द में कितने अक्षर दुबारा आये हैं?

Correct Answer: (3) 3
Solution:शब्द PHOTOGRAPH में तीन अक्षर P, H तथा O दुबारा आये हैं।

17. PHOTOGRAPH शब्द पर आधारित है। [आरआरबी कोलकाता जूनियर क्लर्क परीक्षा 07.01.2007]

दायीं ओर से 6ठा अक्षर बायीं ओर से कौन-सा है?

Correct Answer: (2) Ο
Solution:

18. इन विकल्पों में से कौन-सा वर्ग अक्षरों AZ EV GT DW के ग्रुप के समान है ? [आरआरबी इलाहाबाद ईसीआरसी/सीए/टीए/एएसएम/गुड्स गार्ड परीक्षा 11.02.2007]

Correct Answer: (3) HS
Solution:AZ EV GT DW HS opposite letter है।

19. निम्नलिखित प्रश्न नीचे की अक्षर श्रेणी पर आधारित है : [आरआरबी भोपाल टीसी, सीसी, जूनि. क्लर्क, जूनि, काउंटस क्लर्क परीक्षा 16.09.2007]

A B C D E F G H I J K L M

N O P Q R S T U V W X Y Z

I के बायीं ओर के चौथे अक्षर से दाहिनी ओर कौन सा अक्षर 16 वां है ?

Correct Answer: (3) U
Solution:I के बायीं ओर चौथा ⇒ 9 - 4 = 5 अर्थात् E

E के दाहिनी ओर 16वाँ ⇒ 16 + 5 = 21 अर्थात् U

20. शब्द CULMINATE के मध्य में स्थित अक्षर के बाई ओर स्थित अक्षर से ठीक पहले कौन सा अक्षर है ? [आरआरबी बंगलौर गुड्स गार्ड परीक्षा 14.09.2008]

Correct Answer: (1) L
Solution:'CULMINATE' के मध्य का अक्षर I है। इसके बायीं ओर स्थित अक्षर M से अगला अक्षर L है।