श्रृंखला (SERIES) (TYPE – V) (01 to 50)

Total Questions: 50

21. अंग्रेजी वर्णमाला में दाई ओर से 8 वें तथा बाई ओर से 7वें अक्षरों के एकदम मध्य में कौन-सा अक्षर होता है? [आरआरबी बंगलौर गुड्स गार्ड परीक्षा 14.09.2008]

Correct Answer: (3) M
Solution:A B C D E F G H I J K L M

N O P Q R S T U V W X Y Z

22. अंग्रेजी वर्णमाला में D व N के ठीक बीच कौन-सा अक्षर आता है ? [आरआरबी भोपाल टीसी परीक्षा 22.02.2009-द्वितीय पाली]

Correct Answer: (2) I
Solution:D E F G H I J K L M N

23. निम्न - श्रृंखला में कितने C ऐसे हैं, जिनके पहले S और बाद में P है ? [आरआरबी भोपाल गुड्स गार्ड परीक्षा 19.07.2009]

A M C P D U S C P C M O P O R

S C T X C O C P S C

Correct Answer: (1) 1
Solution:दिए गए श्रृंखला में केवल एक C है जिनके पहले S तथा बाद में P है।

24. शब्द TRYST में, ऐसे अक्षरों की संख्या कितनी है जिनके बीच यहाँ उतने ही अक्षर मौजूद हैं, जितने कि वर्णमाला में इन अक्षरों के बीच होती है? [आरआरबी भुवनेश्वर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 30.08.2009]

Correct Answer: (1) 1
Solution:T R Y S T एक अक्षर है।

25. यदि शब्द CALIBRE में प्रत्येक व्यंजन को अंग्रेजी वर्णमाला में उसके पूर्व अक्षर से प्रतिस्थापित करें तथा प्रत्येक स्वर को उसके अगले अक्षर से प्रतिस्थापित किया जाए और फिर अक्षरों के क्रम को उलट दिया जाए तो दाईं छोर से तीसरा अक्षर कौन-सा होगा ? [आरआरबी भुवनेश्वर सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 30.08.2009]

Correct Answer: (4) K
Solution:पहली संक्रिया ⇒ BBKJAQF

पलटने पर दूसरी संक्रिया F Q A J K B B

26. निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई वर्णमाला पर आधृत हैं- [आरआरबी भुवनेश्वर गुड्स गाई परीक्षा 10.01.2010]

A B C D E F G H I J K L M N O

P Q R S T U V W X Y Z

उपर्युक्त वर्णमाला में बाएँ से छठे और दाएँ से आठवें वर्ण के ठीक मध्य के वर्ण कौन होंगे?

Correct Answer: (1) LM
Solution:

27. निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई वर्णमाला पर आधृत हैं- [आरआरबी भुवनेश्वर गुड्स गाई परीक्षा 10.01.2010]

A B C D E F G H I J K L M N O

P Q R S T U V W X Y Z

यदि वर्णमाला के प्रथम अर्धांश को उल्टे क्रम में और फिर द्वितीय अर्धांश को उल्टे क्रम में लिखा जाए तो दाएँ से तीसरे और बाएँ से दसवें वर्षों के बीच का वर्ण होगा-

Correct Answer: (3) W
Solution:

28. निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई वर्णमाला पर आधृत हैं- [आरआरबी भुवनेश्वर गुड्स गाई परीक्षा 10.01.2010]

A B C D E F G H I J K L M N O

P Q R S T U V W X Y Z

यदि वर्णमाला का प्रत्येक दूसरा वर्ण निकाल दिया जाए तो शेष वर्षों में बाएँ से छठा वर्ण होगा-

Correct Answer: (2) K
Solution:

29. निम्नलिखित प्रश्न नीचे दी गई वर्णमाला पर आधृत हैं- [आरआरबी भुवनेश्वर गुड्स गाई परीक्षा 10.01.2010]

A B C D E F G H I J K L M N O

P Q R S T U V W X Y Z

वर्णमाला के प्रत्येक तीसरे वर्ण को निकाल देने के बाद शेष वर्षों में दाएँ से ग्यारहवाँ वर्ण कौन होगा?

Correct Answer: (4) K
Solution:

30. नीचे दी गई श्रृंखला में ऐसे कितने 'P' हैं, जिनके पूर्व 'S' तथा बाद में 'L' नहीं है? [आरआरबी भुवनेश्वर गुड्स गार्ड परीक्षा 10.01.2010]

BDZPKMRQSPAGHIPLTYPL

Correct Answer: (2) 1
Solution:BD MRQ SPA GHIPLTYPL