श्रृंखला (SERIES) (TYPE – V) (01 to 50)Total Questions: 5031. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रथम अर्धांश वर्णों को उल्टे क्रम में लिखा जाए तथा शेष अर्धांश को उसी क्रम में लिखा जाए तो दाईं ओर से बीसवें अक्षर के दाईं ओर से सातवाँ अक्षर कौन-सा होगा? [आरआरबी भुवनेश्वर गुड्स गार्ड परीक्षा 10.01.2010]A B C D E F G H I J K L M N OP Q R S T U V W X Y Z(1) G(2) A(3) N(4) LCorrect Answer: (3) NSolution:अँग्रेजी वर्णमाला को प्रश्नानुसार लिखने पर,MLKJIH G FEDCBA N OPQRSTUVWXYZइस अक्षर क्रम में दाईं ओर से बीसवाँ अक्षर 'G' है तथा 'G' के दाईं ओर सातवाँ अक्षर 'N' होगा।32. शब्द RAJDARBAR से कितने ऐसे अक्षर-युग्म बनाये जा सकते हैं जिनके ठीक बीच यहां उतने ही अक्षर मौजूद हों जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में इन अक्षरों के बीच होते हैं? [आरआरबी भुवनेश्वर गुड्स गार्ड परीक्षा 10.01.2010](1) एक(2) दो(3) तीन(4) शून्यCorrect Answer: (1) एकSolution:शब्द RAJDARBAR यहाँ एक अक्षर-युग्म AB ऐसा है जिनके बीच उतने ही अक्षर-युग्म हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में इन अक्षरों के बीच होते हैं।33. यदि वर्णमाला के अन्तिम अर्थ वर्षों को (A, B, C,________Y,Z) उलट दिया जाए, तो अन्तिम अर्थ के किस वर्ण की स्थिति वही रहेगी ? [आरआरबी गुवाहाटी गैंगमैन/ट्रैकमैन परीक्षा 16.10.2011](1) U(2) S(3) T(4) VCorrect Answer: (3) TSolution:प्रश्नानुसार व्यवस्थित करने पर-A B C D E F G H I J K L MN O P Q R S T U V W X Y ZA B C D E F G H I J K LMZ Y X W V U T S R O P O N.अतः T वर्ण की स्थिति वही रहेगी।34. उक्ति 'APPREHENSION' CAUSES TENSION' में कितने स्वर ऐसे हैं जिनके पूर्व स्वर नहीं हैं और जिनके बाद व्यंजन हैं? [आरआरबी गुवाहाटी गैंगमैन/ट्रैकमैन परीक्षा 16.10.2011](1) 5(2) 4(3) 6(4) इनमें से कोईCorrect Answer: (2) 4Solution:अभीष्ट स्वर निम्नलिखित है-A P P R E NS I O N C A US E S T E N S I O Nअतः प्रश्नानुसार अभीष्ट स्वर 4 है।35. a, b, d, e, f, a, e, f, c, d, e, a, b, c, f, e, f, a, w, b अक्षरों की कड़ियों में दो स्वर वर्ण (vowels) की संख्या बताएँ, जो परस्पर एक-दूसरे के साथ रहेंगे- [RRC नॉर्थ जोन (दिल्ली) ग्रुप 'डी' परीक्षा, 17.11.2013, प्रथम पाली](1) 2(2) 3(3) 5(4) 6Correct Answer: (1) 2Solution:a, b, d, e, f, a, e, f, c, d, e, a, b, c, f, e, f, a, w, b अक्षरों की कड़ियों में a, e, और e, a एक दूसरे के साथ रहेंगे।36. 'MA_T' का लुप्त अक्षर है : [RRB सहायक लोको पायलट एवं तकनीशियन (CBT) परीक्षा 10.08.2018 द्वितीय पाली](1) R(2) C(3) P(4) ΟCorrect Answer: (1) RSolution:M A R T का अर्थ है एक बाजार या व्यापार केन्द्र।37. यदि श्रृंखला के दूसरे अर्द्धांश को विपरीत क्रम में लिखा जाए तो बाएँ से दाएँ कितने अक्षरों के पहले एक अक्षर है तथा बाद में एक संख्या है? [RRB सहायक लोको पायलट (ALP) / तकनीशियन (CBT) परीक्षा 30.08.2018 द्वितीय पाली]9$YX8N6OLBUJZT@1QFD%(1) 2(2) 0(3) 3(4) 1Correct Answer: (1) 2Solution:प्रश्नानुसार नया अनुक्रम इस प्रकार होगा :9 $ Y X 8 N 6 O L B % D F Q 1 @ T Z J U38. निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में कितने 6 हैं जिनमें से प्रत्येक के पहले 5 है परंतु बाद में 7 नहीं है? [आरआरसी उत्तर रेलवे ग्रुप 'डी' परीक्षा 13.05.2012]56765649276743568649567(1) एक(2) दो(3) तीन(4) चारCorrect Answer: (2) दोSolution:5 6 75 6 7 6 5 6 4 9 2 7 6 7 4 3 5 6 8 6 4 9 5 6 739. निम्नलिखित श्रृंखलाओं में : [आरआरबी चंडीगढ़ सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 11.01.1998]6 4 1 2 2 8 7 4 2 1 5 38 6 2 1 7 1 4 1 3 2 8 6क्रमिक संख्या के कितने जोड़ों में प्रत्येक में 2 का अंतर है?(1) 4(2) 5(3) 6(4) 7Correct Answer: (2) 5Solution:कुल पाँच जोड़े है-6-4, 4-2, 5-3, 8-6, 8-640. नीचे दी गयी श्रृंखला में ऐसे कितने 3 हैं जिनमें से हरेक के ठीक पहले 4 और ठीक बाद 5 है? [आरआरबी कोंकण सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा 08.02.1998]7 9 4 3 5 6 8 3 5 4 3 5 5 4 5 3 6 4 3 5 8 4 3 5 6 9(1) दो(2) तीन(3) चार(4) चार से ज्यादा(5) इनमें से कोई नहींCorrect Answer: (3) चारSolution:Submit Quiz« Previous12345Next »