Solution:4 का विभाज्यता नियम,किसी भी संख्या को 4 से विभाज्य करने के लिए उसके अंतिम 2 अंक 4 से विभाज्य होने चाहिए तब, 87893P4, के लिए, P4 को 4 से विभाज्य होना चाहिए
इसके लिए, P का मान 2, 4, 6 या 8 हो सकता है लेकिन P के अधिकतम मान के लिए यह 8 होना चाहिए।