संख्या पद्धति-रेलवे गणित Part- 10Total Questions: 381. तीन क्रमागत प्राकृतिक संख्याओं का गुणनफल हमेशा निम्नलिखित में से किस अंक से विभाज्य होता है? [ALP Tier II 21/01/2019 (Afternoon)](a) 7 (b) 6(c) 4 (d) 5Correct Answer: (b) 6Solution:मान लीजिए कि लगातार तीन प्राकृतिक संख्याएँ n, (n + 1) और (n + 2) हैंसंख्याओं का गुणनफल = n(n + 1)(n + 2)यह हमेशा 6 से विभाज्य होता है।2. श्रेणी √3, √12, √27, √48, …, 22√3 में कितने पद हैं? [ALP Tier II 21/01/2019 (Afternoon)](a) 25 पद (b) 17 पद (c) 22 पद(d) 15 पदCorrect Answer: (c) 22 पदSolution:√3, √12, √27, √48, ………, 22√3 सार्व अंतर = √12 – √3 = 2√3 – √3 = √3 पदों की संख्या = (अंतिम पद – प्रथम पद) / सामान्य अंतर + 1 = (22√3 – √3) / √3 + 1 = 21√3 / √3 + 1 = 22 अतः पदों की कुल संख्या = 22 पद3. निम्नलिखित में से कौन सी एक अपरिमेय संख्या है? [ALP Tier II 21/01/2019 (Afternoon)](a) √3 × √27 (b) 4√4 (c) √169 – √196 (d) √9 + √7Correct Answer: (d) √9 + √7Solution:अपरिमेय संख्या : एक अपरिमेय संख्या एक प्रकार की वास्तविक संख्या होती है जिसे साधारण भिन्न के रूप में व्यक्त नहीं किया जा सकता है।अब एक-एक करके सभी विकल्पों को चेक करें।(a) √3 × √27 = √81 = 9(b) 4√4 = 4 × 2 = 8(c) √169 - √196 = 13 - 14 = -1(d) √9 + √7 = 3 + √7, यह साधारण भिन्न नहीं है, अतः यह एक अपरिमेय संख्या है।4. श्रेणी 7/6, 4/3, 3/2, 5/3, 11/6 है: [ALP Tier II 21/01/2019 (Afternoon)](a) गुणोत्तर श्रेणी में(b) समांतर–गुणोत्तर श्रेणी में(c) हरात्मक श्रेणी में(d) समांतर श्रेणी मेंCorrect Answer: (c) हरात्मक श्रेणी मेंSolution:7/6, 4/3, 3/2, 5/3, 11/6सार्व अंतर ⇒ 4/3 - 7/6 = 3/2 - 4/3= 1/6 = 1/6 अतः, दिए गए भिन्न AP समांतर श्रेणी में हैं।5. यदि a, b, c समांतर श्रेणी (A.P.) में हो, तो निम्नलिखित में से कौन सा सही है? [ALP Tier II 21/01/2019 (Afternoon)](a) 2c = a + b (b) 2a = b + c (c) 2b = a + c(d) 3b = 2a + 3cCorrect Answer: (c) 2b = a + cSolution:a, b और c, समांतर श्रेणी में हैंसामान्य अंतर = दूसरा पद - पहला पदफिर, b - a = c - b ⇒ a + c = 2b6. 5224 को 9 से भाग देने पर कितना शेष बचेगा? [RPF Constable 17/01/2019 (Evening)](a) 4 (b) 3 (c) 0 (d) 5Correct Answer: (a) 4 Solution:9 की विभाज्यता का नियम :- कोई संख्या केवल तभी 9 से विभाज्य होगी, जब इसके अंकों का योग भी 9 से विभाज्य हो।दी गई संख्या 5224 ⇒ इसके अंकों का योग = 5 + 2 + 2 + 4 = 13स्पष्ट रूप से, 4 शेषफल है।7. समांतर श्रेणी का औसत ज्ञात कीजिए जिसका पहला पद 33 है और अंतिम पद 45 है। [RPF Constable 18/01/2019 (Morning)](a) 37 (b) 39(c) 43 (d) 41Correct Answer: (b) 39Solution:समांतर श्रेणी का औसत (A.P.)= (पहला पद + अंतिम पद)/2 = (33 + 45)/2 = 398. अंकगणितीय समांतर श्रेणी का औसत ज्ञात करें जिसका पहला पद 45 है और अंतिम पद 57 है। [RPF Constable 19/01/2019 (Morning)](a) 49 (b) 53 (c) 55 (d) 51Correct Answer: (d) 51Solution:समांतर श्रेणी का औसत (A.P.)= (पहला पद + अंतिम पद)/2 = (45 + 57)/2 = 519. 76 ! में अनुगामी शून्यों (Trailing Zeros) की संख्या ज्ञात कीजिए? [RPF S.I. 19/12/2018 (Morning)](a) 18 (b) 16 (c) 20 (d) 14Correct Answer: (a) 18 Solution:अनुगामी शून्यों (trailing zeroes) के लिएn/5¹+n/5²+n/5³..... 76! = [76/5 + 76/25] = 15 + 3 = 1810. किसी संख्या को 42 से विभाजित करने पर 13 शेष बचता है। उसी संख्या को 14 से विभाजित करने पर शेषफल कितना प्राप्त होगा? [RPF S.I. 19/12/2018 (Morning)](a) 10 (b) 8 (c) 13(d) 12Correct Answer: (c) 13Solution:किसी संख्या को 42 से भाग देने पर शेषफल 13 बचता है।तो वह संख्या 42k + 13 होगा,42k + 13 को 14 से विभाजित करने पर शेषफल = (42k + 13)/14 = (14 × 3 × k + 13)/14 जैसा कि हम जानते हैं कि 14 का गुणनफल हमेशा 14 से विभाजित होता हैइसलिए, शेषफल = 13Submit Quiz1234Next »