Solution:माना संख्या = 10x+y है;
दो अंकों की एक संख्या के अंकों का योग 5 है,
⇒ x + y = 5
यदि अंकों को उलट दिया जाए, तो नई संख्या में 1 की वृद्धि करने पर मूल संख्या के तीन गुना के बराबर हो जाती है।
10y+x+1=3(10x+y)
29x=7y+1 ⇒ 29(5−y)=7y+1
36y=144 ⇒ y=4;
तब, x=(5−4)=1;
अतः संख्या है 10×1+4=14