Correct Answer: (a) व्यक्तिवाचक
Solution:जिस शब्द से किसी एक वस्तु या व्यक्ति का बोध हो, उसे 2) व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं। जैसे-राम, गाँधी जी, गंगा, काशी आदि। राम, गाँधी जी कहने से एक व्यक्ति का, गंगा कहने से एक नदी का, काशी कहने से एक शहर का बोध होता है।